क्राइम बड़ी खबर

बेकाबू ऑडी कार झुग्गी झोपडिय़ों में घुसी, एक की मौत, 9 घयल

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur of Rajasthan) में एक तेज रफ्तार ऑडी कार (h speed audi car) का कहर देखने को मिला है, रफ्तार का कहर ऐसा कि एक की मौत हो गई और करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जोधपुर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड हलके में एम्स अस्पताल की तरफ जा रही एक ऑडी कार मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर झुग्गी झोपडिय़ों में जा घुसी। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसने कइयों को अपनी चपेट में ले लिया।



दसे में 16 साल के किशोर की मौत होने के साथ ही नौ लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला और दो बालकों की हालत गंभीर बनी है। हादसे में दो स्कूटी और एक बाइक भी चपेट में आ गई। झोपडिय़ों में रखा सामान भी बिखर गया। पुलिस ने बाद में त्वरित कार्रवाई की और घायलों को एम्स अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया कि कार चालक अमित नागर गाड़ी ड्राइव करते समय उसका पैर ब्रेक और एक्सीलेटर में फंस गया। इससे वह नियंत्रण नहीं रख पाया। उसे हिरासत में लिया गया है। कार एम्स अस्पताल ही जा रही थी। इधर इस घटना की जानकारी जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री तत्काल एयरपोर्ट से सीधे एम्स अस्पताल गए और वहां पर घायलों से मुलाकात की। डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि अमित नागर नाम का शख्स मंगलवार सुबह ऑडी कार लेकर मुख्य चौराहा पाल रोड से होते हुए एम्स अस्पताल की तरफ जा रहा था। तब गाड़ी को अचानक किसी को बचाने के चक्कर में उसका पैर ब्रेक और एक्सीलेटर के बीच फंस गया। इससे वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। इससे कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बस रही झुग्गी झोपडिय़ों में जा घुसी। इस हादसे में उदयपुर के 16 वर्षीय अंबालाल पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। कार से चपेट में आने पर नौ अन्य घायल हो गए। दो बालक कैलाश और नाथू के साथ एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना के कारण कार की चपेट में आने से दो मोपेड, एक बाइक और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में यह कार जैसे तैसे रूक गई। झोपडिय़ों में रहने वाले लोग तत्काल बाहर दौडक़र आए तब तक चालक निकल गया। इस घटना की जानकारी पर जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल गए। जहां पर उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछने के साथ डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने एम्स के डायरेक्टर संजीव मिश्रा से घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और उन्हें समुचित उपचार देने के निर्देश दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि चार घायलों की हालत गंभीर है और तीन घायलों की हालत सामान्य है। उन्होंने कहा कि एम्स प्रशासन की ओर से घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है, साथ ही एक घायल का शीघ्र ही ऑपरेशन होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों एवं मृतक आश्रित परिवार को नियमानुसार सहायता देगी, लेकिन पहली प्राथमिकता घायलों की जान बचाने की है। अशोक गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
चौहाबो थाने के एसआई फगलूराम ने बताया कि इस घटना में उदयपुर के जगत हाल झोपड़पट्टी का 5 साल का दुर्गेश पुत्र प्रभुलाल, सलूंबर उदयपुर के हाल झोपड़ पट्टी 25 साल का मुकेश पुत्र टकाराम, एम्स अस्पताल रोड निवासी 9 साल का नाथूराम पुत्र प्रकाश, 4 साल को कैलाश पुत्र प्रभु जोगी, 36 साल का खेमें का कुआं पाल रोड निवासी सुनील पुत्र देवीचंद, 59 साल की सुभाष नगर पाल रोड की रहने वाली मधु पत्नी रमेश गोयल, , 57 साल का चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 21 का रहने वाली शंकरलाल पुत्र मगराज, खेमें का कुआं निवासी 51 साल का घनश्याम रामदेव पुत्र जमनादास रामदेव, उदयपुर जगत हाल झोपड़पट्टी एम्स रोड का 20 वर्षीय कालूराम पुत्र हीरालाल घायल हुए है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उदयपुर जगत हाल झोपड़ पट्टी एम्स रोड निवासी 16 साल का अंबालाल पुत्र हीरालाल जोगी की मौत हो गई।
एसआई फगलूराम ने बताया कि इस घटना में मृतक अंबालाल के भाई प्रभुलाल की तरफ से कार चालक नंदनवन ग्रीन निवासी अमित नागर पुत्र भरतलाल सुथार के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। जिसमें गाड़ी को लापरवाही से चलाने और दुर्घटना कारित करने का आरोप लगाया गया। इधर दोपहर तक पुलिस ने मृतक अंबालाल के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
पुलिस इस घटना में कार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। चालक अमित नागर बताया गया है। कार के कागजात के आधार पर उसके मालिका पता लगाने का प्रयास चल रहा है।
एसआई फगलूराम के अनुसार हादसे में स्कूटी सवार बिजली विभाग में काम करने वाली मधु पत्नी रमेश गोयल, साइकिल सवार सेक्टर 21 चौहाबो निवासी शंकरलाल पुत्र मगराज, खेमे का कुआं के सुनील पुत्र देवीचंद स्कूटी पर सवार थे। वहीं खेमे का कुआं पाल रोड के घनश्याम रामदेव अपनी बाइक पर सवार थे। एजेंसी

Share:

Next Post

लोक नृत्य के दम पर ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती पद्म श्री से सम्‍मानित, भीख मांगी, रेप हुआ लेकिन हार नहीं मानी

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। ट्रांसजेंडर लोक नृत्यांगना(Transgender folk dancer) मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogti) को मंगलवार को राष्ट्रपति ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित(President Confers Padma Shri Award) किया। पुरस्कार लेते वक्त मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogti) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का अनोखे अंदाज में अभिवादन किया। इसे देखकर दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से […]