बड़ी खबर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया दक्षिणी राज्यों के साथ करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, बढ़ते संक्रमण के कारणों की करेंगे समीक्षा


नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दक्षिणी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इस दौरान वह कोरोना व ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए अहम रणनीति भी तैयार करेंगे। यह बैठक करीब 2:30 बजे आयोजित की जाएगी।


बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैठक में वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

इससे पहले मंगलवार को मंडाविया ने नौ उत्तरी राज्यों के अधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ इसी तरह की बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना परीक्षण और टीकाकरण की समीक्षा की और कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हॉटस्पॉट इलाकों पर कड़ी नजर रखने को कहा साथ ही ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण का पालन’ करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन रद्द किया, पीठासीन अधिकारी के फैसले को बताया मनमाना

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र भाजपा को शुक्रवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने राज्य विधानसभा के पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित करने का आदेश खारिज कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि विधायकों को एक साल तक निलंबित करने का पीठासीन […]