बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में, अचानक बनाया दौरे का प्लान

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का अचानक से दौरा तय हुआ है. अमित शाह मंगलवार शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं जहां वे बीजेपी कार्यालय (BJP office) में पार्टी नेताओं (Party leaders) के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह रणनीति तय करेंगे. इसलिए बीजेपी के सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा सोमवार शाम अचानक तय हुआ. गृह मंत्री शाह शाम करीब 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे और स्टेट हेंगर से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 7.30 से 11.30 बजे तक पार्टी कार्यालय में सीएम, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के बड़े नेताओं और संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे. रात करीब 12 बजे अमित शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


बीजेपी से अमित शाह के दौरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि अमित शाह पार्टी नेताओं को कोई अहम ज़िम्मेदारी सौंपने या बड़ा संदेश देने जा रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में बीजेपी ने अमित शाह के खास माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है और इसके 2 दिन बाद ही अचानक से अमित शाह का यह दौरा तय हुआ है।

BJP ने इसी साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हाल ही में अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है. इसी क्रम में बीजेपी ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. मध्यप्रदेश में भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है. साथ ही अश्वनी वैष्णव सहप्रभारी बनाया गया है.

Share:

Next Post

पत्नी केवल पति की सहायक नहीं..., दिल्ली हाईकोर्ट ने की पति-पत्नी के रिश्ते पर अहम टिप्पणी

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने पति और पत्नी के रिश्ते (Relationship of husband and wife) को लेकर सोमवार को अहम टिप्पणी की। अदालत (Court) ने कहा कि एक पत्नी अपने पति की सहायक मात्र नहीं (wife is not just a helper) है और वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने […]