इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की शिकंजी के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बोले- इंदौर है स्वाद की राजधानी

इंदौर। जी-20 देशों (G-20 Country) की एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक की होने वाली है, इसकी तैयारियों का जायजा लेने के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) इंदौर (Indore) पहुंचे थे. यहां उन्होंने मशहूर 56 दुकान बाजार का जायजा लिया. फिर यहां की शिकंजी पीकर अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा वाकई इंदौर स्वाद की राजधानी है. अब तय हुआ कि 21 जुलाई को 20 देशों के श्रम मंत्री और अन्य प्रतिनिधि 56 दुकान पर डिनर में इंदौरी स्वाद चखेंगे.


इंदौर में 19 से 21 जुलाई के बीच जी-20 देशों की एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होने वाली है. इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने केंद्रीय श्रम, रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव इंदौर आए. यहां उन्होंने अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर 56 दुकान बाजार की शिकंजी पी. जी 20 देशों के प्रतिनिधि 21 जुलाई को इसी 56 दुकान पर लंच करने वाले हैं

बैठक के दौरान अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बताया कि मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया जाएगा. उन्हें शहर के पुरात्तव महत्व के भवनों को दिखाने लिए हेरीटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा. भूपेंद्र यादव को हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया है. इसलिए वे बीजेपी कार्यालय भी गए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की परिचय बैठक ली.

Share:

Next Post

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में, अचानक बनाया दौरे का प्लान

Tue Jul 11 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का अचानक से दौरा तय हुआ है. अमित शाह मंगलवार शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं जहां वे बीजेपी कार्यालय (BJP office) में पार्टी नेताओं (Party leaders) के साथ […]