बड़ी खबर

कैदियों के आधार प्रमाणीकरण के लिए राज्य सरकारों को अधिकृत किया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने


नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने राज्य सरकारों (State Governments) को कैदियों (Prisoners) के आधार प्रमाणीकरण के लिए (For Aadhaar Authentication) अधिकृत किया (Authorized) । इसके जरिए वो अन्य सेवाओं के अलावा स्वास्थ्य देखभाल, कौशल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मुलाकातियों के साथ मिलने और कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि वित्तीय और अन्य लाभ और सेवाओं में सब्सिडी के लक्षित वितरण के लिए गुड गवर्नेंस (समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान) नियम, 2020 में आधार प्रमाणीकरण के नियम 5 के तहत यह निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है कि स्वैच्छिक आधार पर जेल के कैदियों का आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा ताकि उन्हें जरूरी सुविधाएं मिल सके।

अधिसूचना में कहा गया है कि कैदियों को अन्य बातों के साथ, विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने हेतु, जैसे सुधारात्मक सुधार उपाय, स्वास्थ्य, कौशल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मुलाकातियों के साथ मिलने, कानूनी सहायता, आदि जिनके वे हकदार हैं, उनके आधार अधिप्रमाणन निष्पादन के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के कारागार विभाग, कैदियों के आधार अधिप्रमाणन निष्पादन हेतु अधिकृत होंगे।

Share:

Next Post

केंद्र सरकार ने इंदौर की डॉ दिव्या गुप्ता को नियुक्त किया NCPCR का सदस्य

Tue Mar 7 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) की डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता (Dr. Divya Nagpal Gupta) को केंद्र सरकार ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) का सदस्य नियुक्त (Appointed) किया है। दिव्या नागपाल गुप्ता ने बताया कि एक डॉक्टर होने के नाते मेरा ध्यान देश के बच्चों के हेल्थ इंडेक्स (health index) को सुधारने […]