देश मध्‍यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा- किसने चीन को दे दी 45 हजार वर्ग किमी की जमीन

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनकी शुरुआत कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई थी. किस सरकार ने ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ के नारे के तहत भारत की लगभग 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन खो दी थी? भारतीय जनता इसका जवाब जानना चाहती है. उन्होंने विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे, आज वे लोग गले मिल रहे हैं. सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने एक दूसरे पर न केवल कटाक्ष किया, बल्कि एक दूसरे के पीछे सीबीआई लगाई हो, वे अ बएक ही टेबल पर बैठ रहे हैं. इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख है, कुर्सी का प्यार है. लेकिन देश की जनता ने बार-बार कह दिया है, उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को लेकर कहा कि देश की जनता ने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त व्यक्त किया है, उससे विपक्ष पूरी तरह से विवश हो चुका है.


देश की कई समस्याएं कांग्रेस के शासनकाल में पैदा हुईं- सिंधिया
सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि विपक्ष की सोच- विचारधारा देश को बनाने की नहीं है, बल्कि संकीर्ण और विघटनकारी विचारधारा है. देश की कई समस्याएं कांग्रेस के शासनकाल में पैदा हुईं हैं. गौरतलब है कि, ग्वालियर (Gwalior) पहुंचने के बाद सिंधिया ने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शहर के विकासकार्यों को लेकर चर्चा की. बैठक में एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड, चंबल-वॉटर प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा भी की.

चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है- केंद्रीय मंत्री
बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) के पार्टी छोड़ने पर सिंधिया ने कहा कि चुनाव (Election) के माहौल में आवागमन चलता रहता है. चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इतिहास (History) में परिवर्तन एक बार हुआ था, जब मेरी दादी मां ने डीपी मिश्रा की सरकार को सबक सिखाया था. 2020 में कांग्रेस की सरकार (Congress government) ने किसान, नौजवान, महिलाओं से वादाखिलाफी की थी. 15 महीनों की सरकार में भ्रष्टाचार का चरम पर था.

Share:

Next Post

चीन की चौतरफा फजीहत! फेक मैप पर भारत के साथ आए ये 4 देश, ड्रैगन की लगाई क्लास

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्‍ली: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए देश के नए नक्षे पर भारत के कड़े विरोध के बाद अब अन्‍य देश भी ड्रैगन के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम ने खुले स्‍वर में चीन की निन्‍दा की है. वियतनाम सरकार की […]