बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, 1 की मौत, चार लोग घायल

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) की कार हादसे का शिकार हो गई है. राहत की बात रही कि एयर बैग खुल जाने की वजह से केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है. हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हुए थे. घयलों का अस्पताल पहुंचाया गया जहां, डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी के रूप में हुई है. चंद्रवंशी स्कूल छूटने के बाद तीन बच्चों को लेकर घर जा रहे थे.

यह हादसा उस समय में हुआ जब प्रहलाद पटेल का काफिला छिंदवाड़ा-अमरवाड़ा मार्ग पर सिंगोड़ी बाईपास से गुजर रहा था. केंद्रीय मंत्री जनसंपर्क पदयात्रा के लिए छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आ रहे थे. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री को नरसिंहपुर से मैदान में उतारा है. हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई फॉर्च्यूनर कार का वीडियो भी सामने आया है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वीडियो में एक शख्स बुरी तरह से घायल नजर आ रहा है और वो सड़क पर लेटकर कराह रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स के पैर में गंभीर चोट लगी है. हादसे के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.


बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पूरे राज्य में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं. राज्य में चुनाव का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.

Share:

Next Post

सीमा पार रेल लिंक के अंतिम स्थान सर्वेक्षण पर सहमत हुए भारत और भूटान

Tue Nov 7 , 2023
नई दिल्ली । भारत और भूटान (India and Bhutan) सीमा पार रेल लिंक के अंतिम स्थान सर्वेक्षण पर (On Final Location Survey of Cross Border Rail Link) सहमत हुए (Agree) । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भूटानी राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के बीच एक बैठक के बाद सोमवार देर रात जारी संयुक्त बयान के […]