लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के चिनहट स्थित देवराजी बिहार (Devaraji Bihar ) इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें घर में चोरी करने आए चोर ने पैसों और अन्य सामानों पर हाथ साफ नहीं किया, बल्कि घर में बने गोदाम (Godown) में मौजूद कैडबरी (Cadbury) की लगभग 20 लाख की चॉकलेट (Chocolate) पर हाथ साफ कर दिया।
कैडबरी के डीलर (Dealer) राजेंद्र कुमार की गैर-मौजूदगी में चोर ने घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें 20 लाख रुपए की चॉकलेट लादकर रफूचक्कर हो गया। इतना ही नहीं, चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) के डीवीआर को भी अपने साथ ले गया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। कारोबारी राजेंद्र सिंह सिद्धू अपनी पत्नी संग लखनऊ के ओमेक्स सिटी में रहते हैं। 2 माह पहले वह चिनहट में ही रहते थे, लेकिन अपने चिनहट वाले घर को गोदाम बनाकर अब ओमेक्स सिटी (Omaxe City) में रहने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved