इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो बड़ी चोरियां पकड़ाईं, लेकिन प्रमुख आरोपी नहीं मिलने से माल नहीं हुआ बरामद

  • दोनों मामले फॉस्टैग से पकड़ाए, दोनों गिरोह बाहर के, प्रमुख आरोपियों पर है इनाम

इंदौर। शहर में हुई लाखों की दो चोरी में पुलिस ने गैंग का तो पता लगा लिया, लेकिन प्रमुख आरोपी नहीं मिलने से माल बरामद नहीं हो सका है। दोनों केस में पुलिस ने प्रमुख आरोपियों पर इनाम घोषित कर रखा है। शहर में कुछ माह में दो बड़ी चोरियां हुई हैं। पहली चोरी पलासिया थाना क्षेत्र में रवि श्यामसुखा के घर हुई थी। यहां से चोर 40 लाख से अधिक का माल उड़ा ले गए थे। इस चोरी में फॉस्टैग की मदद से पुलिस ने धार के गिरोह को पकड़ा था। ये लोग कार से चोरी करने आए थे, लेकिन गिरोह का सरगना पानसिंह पुलिस के हाथ नहीं लगा। उस पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा है। उसके नहीं मिलने से चोरी का माल बरामद नहीं हो सका है।


दूसरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां स्वास्तिक अग्रवाल के घर 50 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में भी फॉस्टैग की मदद से आरोपियों को हैदराबाद में ट्रेस किया और वहां की पुलिस की मदद से दो आरोपी मोहम्मद शरीफ और नसीम को पकड़ा, लेकिन प्रमुख आरोपी अजहर पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस दोनों को रिमांड पर भी लेकर आई थी, लेकिन उनका कहना था कि माल अजहर ने बेचा है। इसके चलते माल बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने अजहर पर भी इनाम घोषित किया है। अब पुलिस एक बार फिर दोनों प्रमुख आरोपियों की तलाश में टीम भेज रही है।

Share:

Next Post

अनोखा चोर, न पैसा चाहिए था न सोना, 20 लाख की चॉकलेट ले उड़ा

Wed Aug 17 , 2022
लखनऊ।  लखनऊ (Lucknow) के चिनहट स्थित देवराजी बिहार (Devaraji Bihar )  इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें घर में चोरी करने आए चोर ने पैसों और अन्य सामानों पर हाथ साफ नहीं किया, बल्कि घर में बने गोदाम (Godown) में मौजूद कैडबरी (Cadbury) की लगभग 20 लाख की चॉकलेट (Chocolate) […]