खेल

बगैर लाइसेंस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे पांच आईएसएल क्लब

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने 2020-21 सत्र के लिए राष्ट्रीय लाइसेंस प्राप्त करने में असफल होने के बावजूद पांच आईएसएल क्लबों को राष्ट्रीय क्लब प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की छूट दी है।

एससी पूर्वी बंगाल, ओडिशा एफसी, हैदराबाद एफसी, केरल ब्लास्टर्स एफसी और नॉर्थएस्ट यूनाइटेड एफसी अब 2020-21 सत्र के लिए एएफसी और राष्ट्रीय लाइसेंस हासिल करने में विफल रहने के बावजूद आईएसएल के सातवें संस्करण में खेल सकेंगे।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, “सभी 5 क्लब एससी पूर्वी बंगाल, ओडिशा एफसी, हैदराबाद एफसी, केरल ब्लास्टर्स एफसी और नॉर्थएस्ट यूनाइटेड एफसी जो 2020-21 सीज़न के लिए राष्ट्रीय लाइसेंस प्राप्त करने में विफल रहे, ने 2020-21 सीज़न के राष्ट्रीय क्लब प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक छूट मांगी थी, एआईएफएफ की क्लब लाइसेंसिंग समिति ने इन क्लबों को क्लब प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की छूट दी है साथ ही क्लबों से जल्द से जल्द सुधार करने के लिए भी कहा है।

एआईएफएफ ने आगे कहा कि क्लब लाइसेंसिंग कमेटी – फर्स्ट इंस्टेंस बॉडी के फैसले के खिलाफ किसी भी क्लब द्वारा कोई अपील नहीं की गई।

इससे पहले, पांच क्लबों ने आईएसएल 2020-21 सीज़न के लिए एएफसी और नेशनल लाइसेंस हासिल किए थे। कुल 19 क्लबों ने 2020-21 सत्र के लिए राष्ट्रीय और एएफसी क्लब लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 8 आई-लीग से और 11 आईएसएल से हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे सरकार पलटूराम : देवेंद्र फडणवीस

Sat Nov 21 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार पलटूराम सरकार है। जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन घोषणा करना और इसके बाद उससे पलट जाना ही इस सरकार का काम है। फडणवीस ने कहा कि ऊर्जामंत्री ने बढ़े बिजली बिल को कम करने का आश्वासन दिया था। यह घोषणा […]