विदेश

UK की संसद में UP के सीएम योगी आदित्यनाथ की चर्चा! ब्रिटिश सांसद ने भेजा पत्र

लंदन (London)। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा (Indian-origin British MP Virendra Sharma) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर उनके काम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य की छवि बदल दी है। बता दें कि ब्रिटेन की संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) (British Parliament – House of Commons) में उस वक्त योगी आदित्यनाथ की चर्चा होने लगी जब लेखर शांतनु गुप्ता ने योगी आदित्यनाथ पर बनाए गए ग्राफिक नॉवेल (Graphic novel) और बायोग्राफी (Biography) को पेश किया। उन्होंने वीरेंद्र यादव को भी यह नॉवेल भेंट किया।


सांसद वीरेंद्र शर्मा नो एक पोस्टकार्ड पर लिखा, आदरणीय योगी आदित्यनाथ, मैं आपको उत्तर प्रदेश में शांति लाने और अन्य कार्यों में सफलता के लिए बधाई देता हूं। शांतनु गुप्ता ने ब्रिटेन के अन्य सांसदों को भी ग्राफिक नॉवेल ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ भेंट की। बता दें कि उनके नॉवेल की हर कॉपी में एक पोस्टकार्ड था जिसे योगी आदित्यनाथ को भेजा जा सकता था। इसी पोस्ट कार्ड पर सांसद शर्मा ने अपना संदेश लिखकर भेजा है।

वहीं हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शांतनु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से दुनियाभर में ब्रैंड इंडिया बनाया है और इस वजह से भारतीय मूल के लोगों की अहमियत पूरी दुनिया में बढ़ी है। उसी तरह पूरे भारत में ‘ब्रैंड यूपी’ भी बन गया है। गुप्ता ने कहा कि किसी समय में उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद, भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। आज उसी उत्तर प्रदेश को इन्वेस्टमेंट हब के तौर पर जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डुइंग बिजनस के मामले में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान से उछलकर दूसरे पर आ गया। गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार की 40 योजनाओं को लागू किया है। आज उत्तर प्रदेश को अपने एक्सप्रेस वे, नए एयरपोर्ट, 24 घंटे बिजली और मजबूत कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। लेखक शांतनु गुप्ता ने योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि रिसर्ट के दौरान आनंद बिष्ट ने बताया था कि उत्तराखंड में उनके पास डेढ़ कमरे का घर है। फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी से जीवनभर में वह यही बना पाए।

Share:

Next Post

एलन मस्क ने की कनाड़ाई PM की आलोचना, बोले- अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रहे जस्टिन ट्रूडो

Mon Oct 2 , 2023
ओटावा (Ottawa)। स्पेसएक्स के संस्थापक (founder of SpaceX) और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों (world richest industrialists) में से एक एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) की आलोचना की है। मस्क ने ट्रूडो पर लोगों के बोलने की आजादी को दबाने का आरोप लगाया है। दरअसल कनाडा […]