देश राजनीति

उप्र में कोरोना से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर उप्र की योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने दो टूक कहा कि यूपी में कानून नहीं बल्कि जंगलराज है।

मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। ट्वीट में बसपा मुखिया ने लिखा, ‘पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस प्रकार से गभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अर्थात उप्र में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।’

मायावती पहले भी आरोप लगा चुकी हैं कि योगी सरकार में अपराध पर अंकुश नहीं है और इसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिवराज सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पूर्व स्पीकर ने दायर की याचिका

Wed Jul 22 , 2020
जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शिवराज मंत्रिमंडल के आकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर सवाल उठाया है कि शिवराज मंत्रिमंडल का आकार विधानसभा में सदस्यों की संख्या को देखते हुए वैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य […]