देश

UP Election: प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत नियम का तोड़ निकाल रहे कांग्रेसी नेता, महिलाओं को बना रहे मुखौटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections)से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों (40 percent ticket female candidates) को देगी. ऐसे में कई पुरुष जो कांग्रेस(Congress) से या अन्य दलों से टिकट लेना चाहते हैं वह अपने घरों की महिलाओं को आगे करके कांग्रेस (Congress) से टिकट की मांग कर रहे हैं. महिलाओं के लिए टिकट के आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी और इस दौरान कई महिलाओं ने टिकट के लिए अप्लाई किया. लेकिन माना यह जा रहा है कि जिन पुरुषों को कांग्रेस (Congress) से टिकट नहीं मिल पाया उन्होंने अपने घर की महिलाओं को आगे करके टिकट की मांग की है. इस आवेदन के लिए ₹11000 की राशि भी रखी गई थी.



अब चुनाव कमेटी इसकी तैयारी कर रही है कि इन महिलाओं में से किसको टिकट देना है. इस दौरान देखा गया है कि एक ही विधानसभा सीट पर तकरीबन 4 से 5 महिलाओं के आवेदन आए हैं. इनको फिल्टर किया जा रहा है. महिलाओं के एप्लीकेशन फॉर्म कितनी तादाद में आ रहे हैं इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एक ही विधानसभा सीट से तकरीबन 4 से 5 महिलाओं ने अप्लाई किया है. इसमें सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि जिन पुरुषों को कांग्रेस(congress) से टिकट नहीं मिल रहा है उनके घर की महिलाओं के आवेदन आए हैं. यानी पुरुष घर की महिलाओं को टिकट दिलवा कर उनकी जगह पर चुनाव लड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक इस बार एक ही विधानसभा पर पांच-पांच महिलाओं ने अप्लाई किया है जिनको अभी फिल्टर किया जाएगा. हालांकि इसमें प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जा रही है जो समाज से कुंठित हैं या समाज में किसी तरीके से प्रताड़ित हैं. महिलाओं के बारे में भी अलग-अलग जानकारी ली गई हैं.

Share:

Next Post

Child पोर्नोग्राफीः CBI का देशभर में छापा, ग्वालियर के अकवई गांव में भी दबिश

Wed Nov 17 , 2021
ग्वालियर। चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography ) मामले में देश भर में आज सीबीआई (CBI Raid) का छापा पड़ा है। छापे की जद में ग्वालियर (Gwalior) भी आया है। यहां अकवई गांव में एक घर पर टीम ने छापा मारकर कुछ कागज़ात जब्त किये हैं। कार्रवाई अभी जारी है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट पूरे देश में फैला […]