बड़ी खबर

UP : गाजियाबाद में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची मौके पर

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्टरी (Chemical factory) में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक अन्य फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग (fire) से केमिकल के ड्रम फट रहे हैं। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह कविनगर थाना इलाके में बुलंदशहर रोड स्थित F-23 मिथाइल पिगमेंट फैक्टरी (F-23 Methyl Pigments Factory) में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग फैलती गई और पास की दो अन्य फैक्टरियों को भी चपेट में ले लिया है।


केमिकल फैक्टरी होने के कारण बीच-बीच में धमाके हो रहे हैं। केमिकल रिसाव के कारण फैक्टरी के बाहर खड़ी कार भी आग की चपेट में आने से जल गई है। धुआं दूर तक फैला है। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

एनडीआरएफ की टीम को भी आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कविनगर भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया में मनोज गुप्ता की मिथाइल पिगमेंट केमिकल की फैक्टरी में आग लगी। जिसके बाद आग ने रितेश बंसल की पाइप फैक्टरी को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग तीसरी फैक्टरी में भी पहुंच गई है।

Share:

Next Post

कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, बचाव कार्य जारी

Wed May 12 , 2021
गाजियाबाद । बुलंदशहर रोड औद्योगिक () क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप लेBulandshahar Road Industrial लिया और वहां रखे ड्रम व सिलेंडर फटने लगे। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। लोग धमाके की आवाज से सहम गए। दमकल विभाग की करीब […]