बड़ी खबर

यूपी के अस्पताल ने मजदूरों को मरीजों के रूप में दिखाया, मिला नोटिस


लखनऊ । लखनऊ (Lucknow) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज (MCSGC) को एक पुलिस छापे के बाद मजदूरों को मरीज बनाकर पेश करने (Hiring Labourers as Patients) पर कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) भेजा है (Sent) ।


मामले की जांच के लिए सीएमओ द्वारा प्रतिनियुक्त अतिरिक्त सीएमओ डॉ एपी सिंह ने कहा कि एमसीएसजीसी के प्रबंधन को अपना बचाव करने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। प्रतिक्रिया मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

9 फरवरी को पुलिस की छापेमारी में दर्जनों मजदूर अस्पताल के बेड पर मरीजों के रूप में पाए गए थे। सरकारी डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद इन मरीजों को स्वस्थ बताया था। अस्पताल समूह के मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है।

इस बीच, सीएमओ मनोज अग्रवाल ने टीबी अस्पताल में तैनात एक सरकारी डॉक्टर द्वारा सेवा नियमों का उल्लंघन कर प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित किया है। शिकायत ट्विटर पर दर्ज कराई गई थी।

Share:

Next Post

शादी में डीजे बजाने की बात पर दलित परिवार के साथ मारपीट, 38 लोगों पर केस दर्ज

Sun Feb 13 , 2022
राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनारिया (Village Kachnariya of Machalpur police station area) में दलित समाज की शादी में डीजे (DJ) बजाने की बात पर गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने विघ्न पैदा करते हुए खाना फैंका,टेंट फाड़ा (Food thrown, tent torn) साथ ही लोगों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने […]