जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

उप-चुनाव को देखते हुए उप्र. व म.प्र. बॉडर पर वाहन चैकिंग तेज

दतिया । भाण्डेर उप-चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे प्रशासन शख्त हो रहा है। म.प्र. एवं उ.प्र. बॉर्डर पर वाहनों की चैकिंग सख्ती से हो रही है। चैकिंग वाहन के कागज, मोटर साईकिल पर तीन सवारी से पूंछतांछ कर ही जाने दिया जा रहा है। सोमवार को चिरूला पुलिस ने दिखाई सख्ती ।
पुलिस कप्तान गुरूकरण सिंह के निर्देशन में यूपी, एमपी बॉर्डर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ एमपी यूपी बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और बाइको घुम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई। चार पहिया वाहनों मैं लगी काली फिल्म और गाड़ियों में लगे हुए हुटर चेक किए। मोटर साइकलों पर तीन बैठें लोगों से पूछताछ और तलाशी ली गई। उन्होंने मोटर साइकलों समझाइश दी की बाइक पर तीन लोग बैठकर न घूमें और जब भी बहार वाइक से निकले हेलमेट पहन कर निकलें। 

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने कतर हवाईअड्डे पर महिलाओं की जांच करने के तरीके की निंदा की

Mon Oct 26 , 2020
कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कतर हवाई अड्डे पर महिलाओं की जांच करने के तरीके की निंदा की है। दरअसल दोहा हवाई अड्डे पर एक नवजात बच्चा छोड़ा हुआ मिला, जिसके बाद से हर महिला की आंतरिक जांच की गई। 2 अक्टूबर को सिडनी की ओर जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट रद्द हो गई […]