उत्तर प्रदेश देश राजनीति

यूपी एसटीएफ भी मान रही खतरनाक है बमबाज गुड्डू !

प्रयागराज (Prayagraj) । अतीक अहमद (ateek Ahmed) का अंत हो चुका है। अब तलाश है उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और साथी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Mafia don Atiq Ahmed and his brother Ashraf) की हत्या के बाद सबसे ज्यादा जिस शख्स की हो रही है वो है अतीक का शूटर गुड्डू मुस्लिम। दरअसल अशरफ ने गोली लगने से पहले जो आखिरी शब्द कहे थे वो था…”मैं बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम… (मुख्य बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम…)। आखिर अशरफ मीडिया के सामने गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाहता था और सबसे बड़ा सवाल की उसका नाम लेते ही सरेआम उसे और अतीक को गोलियों से भून दिया गया।

बता दें कि गुड्डू वही शख्स है, जिसका नाम अशरफ ने गोली लगने से कुछ सेंकड पहले ही लिया था। अब उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि गुड्डू सबसे खतरनाक है और जब तक वह पकड़ा नहीं जाता, तब तक बड़ा खतरा बना हुआ है।
एक मीडिया रिपोर्ट में यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश के हवाले से बताया गया कि अतीक की गैंग का सबसे खतरनाक अपराधी गुड्डू ही है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद की गैंग के सभी फरार अपराधियों में से गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक है। मैंने उसे 1999 में ड्रग्स की तस्करी करते गिरफ्तार किया था। लेकिन अतीक के वकीलों की मदद से वह छूट गया। वह बम बना लेता है। जब उमेश पाल की हत्या हुआ, तो मैंने उसे सीसीटीवी पर आसानी से पहचान लिया था। उन्होंने कहा कि वह पेशेवर अपराधी है और उसका पकड़ा जाना जरूरी है। वह चलते फिरते बम बना सकता है। जब तक वह गिरफ्तार नहीं हो जाता, वह बड़ा खतरा है।

[relpsot]
उमेश पाल की हत्या में नामजद 10 लोगों में गुड्डू का नाम भी शामिल है। कहा जाता है कि बंदूक चलाने से ज्यादा गुड्डू बम मारना पसंद करता है। उमेश पाल की हत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि गुड्डू बम फेक रहा है। साल 1997 में ही उसे एक शिक्षक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अतीक ने कुछ सालों पहले गुड्डू की 8 लाख रुपयों से मदद की थी। उस दौरान गुड्डू की तबियत बेहद खराब थी और स्थिति गंभीर थी। ऐसे में एहसान चुकाने के लिए उसने अतीक की मदद की। शुरुआती दौर में यूपी में वॉन्टेड अपराधी बनने के बाद वह बिहार भाग गया था, लेकिन 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जाता है कि अतीक ने उसे जेल से बाहर निकाला और दोनों करीब आ गए।

गुड्डू कथित तौर पर अतीक के लिए हथियारों की भी तस्करी करता था और पंजाब के जरिए उन्हें देश में लाता था। इससे पहले भी गुड्डू धनंजय सिंह, अभय सिंह और मुख्तार अंसारी जैसे डॉन के लिए काम कर चुका है। वह बीते 10 सालों से अतीक के साथ है। सोमवार को पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक पता लगी है।

Share:

Next Post

ब्रिटेन के PM सुनक की पत्नी अक्षता के व्यापारिक हितों पर संसदीय जांच शुरू, जानें क्या हैं आरोप

Tue Apr 18 , 2023
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के कारोबारी हितों के मामले में संसदीय जांच का सामना कर रहे हैं। ब्रिटेन के संसदीय मानक आयुक्त ने जांच शुरू की है। हाउस ऑफ कॉमन्स के एक स्वतंत्र अधिकारी इस बात के सबूतों की जांच कर रहे हैं कि क्या संसद की आचार संहिता […]