उत्तर प्रदेश देश

UP: राज्य सड़क परिवहन निगम की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (state road transport corporation) की टिकट बुकिंग वेबसाइट को हैक (ticket booking website hacked) करने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार देर रात कुछ हैकर्स ने परिवहन निगम की इलेक्ट्रॉनिक बस टिकटिंग प्रणाली की वेबसाइट को हैक कर लिया, जिससे टिकटिंग सिस्टम ठप हो गया है।


परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिए कराया जा रहा है और बसों का संचालन प्रभावित ना हो, इसलिए क्षेत्रीय अधिकारियों से बस अड्डों तथा डिपो पर 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है। वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई हुई है। ऑनलाइन टिकटिंग सेवाओं को बहाल करने के लिए कंपनी ने कुछ समय की मांग की है।

Share:

Next Post

MP की आष्टा मंडी में हुई सबसे अधिक आवक, टूटा कई सालों का रिकॉर्ड

Wed Apr 26 , 2023
सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) की एक कृषि उपज मंडी ने साठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड आवक (record incoming) और आय को लेकर था। इस बीते वित्तीय वर्ष में 39 लाख क्विंटल से ज्यादा की आवक हुई है, वहीं 18 करोड़ से अधिक की आय मिली है। […]