टेक्‍नोलॉजी

अपकमिंग Audi Q6 होगी ब्रांड की सबसे बड़ी एसयूवी, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन

नई दिल्ली: जर्मन लग्जरी ऑटोमेकर ऑडी (Audi) काफी समय से Q7 से ऊपर की एक फुल-साइज SUV तैयार कर रही है. मॉडल को चीन में आधिकारिक शुरुआत से पहले पूरी तरह से लीक कर दिया गया है, जिसमें सभी एंगल से एसयूवी को दिखाने वाली स्पाई इमेज सामने आए हैं. जिसमें इसके डाइमेंशन्स और इंजन ऑप्शन के डिटेल्स का खुलासा किया गया है. माना जा रहा था कि अपकमिंग SUV को Audi Q9 के नाम से भी पेश किया जा सकता है. लेकिन, लीक हुई इमेज से पुष्टि होती है कि मॉडल को Audi Q6 ही कहा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि ऑडी एक ऑल-इलेक्ट्रिक Q6 ई-ट्रॉन एसयूवी भी विकसित कर रही है जो कि Q6 से बिल्कुल अलग मॉडल है. Q6 SUV सबसे पहले चीन में बिक्री के लिए जाएगी और आने वाले समय में इसे दूसरे मार्केट में देखा जा सकता है.

नई Q6 SUV में यूनिक डिजाइन होगा, विशेष रूप से सामने की ओर, हेडलैम्प्स को क्रोम स्ट्रिप और ग्रिल के थोड़े बदले हुए साइज के साथ जोड़ा गया है. ग्रिल इंसर्ट में एक नया पैटर्न भी है, जो इसे अपकमिंग ऑडी मॉडल में ला सकता है. बड़े सेकेंडरी हेडलैम्प्स के एक और पेयर को ग्रिल के अलावा वर्टिकल रखा गया है, जो फॉक्स एल्यूमीनियम आउटलाइन से सराउंड हुआ है.


अपकमिंग Audi Q6 का संभावित डिजाइन
साइड्स पर, नई Q6 में प्रमुख क्रोम आउटलाइन के साथ एक लार्ज ग्लास हाउस है, साथ ही एक मोटी क्रोम बैंड को डी-पिलर के ठीक पीछे रखा गया है. SUV में विंग मिरर्स पर कॉन्ट्रास्ट फॉक्स एल्युमीनियम डोर इंसर्ट और क्रोम इंसर्ट्स मिलते हैं.जबकि इंटीरियर डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, हम उम्मीद करते हैं कि Q6 एक आलीशान 3 रो वाले केबिन के साथ आएगा. इसमें कई नए लोडेड फीचर लिस्ट भी शामिल है जिसमें कई एयरबैग, और साथ ही एक्टिव और पैसिव सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं.

Q6 5,099 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,980 मिमी है, जो इसे भारत में बेचे जाने वाले Q7 से थोड़ा लंबा बनाता है – जो कि 5,064 मिमी लंबा है और इसका व्हीलबेस 2,999 मिमी है. जो कार निर्माता की सबसे बड़ी एसयूवी है. Q6 MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो उत्तरी अमेरिका और चीन जैसे बाजारों में बेची जाने वाली फॉक्सवैगन टेरामोंट फुल साइज एसयूवी में दिया गया है. पावर 2.0-लीटर, TFSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के एक पेयर से आता है, जो वेरिएंट के आधार पर 228hp या 264hp के लिए अच्छा है.

नई Q6 का ग्लोबल प्रीमियर इस अप्रैल में चीन में बीजिंग ऑटो शो में होगा. मॉडल के भारत आने की कोई खबर नहीं है, लेकिन ऑडी इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली क्यू3 एसयूवी के साथ छोटे लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में फिर से एंट्री करेगी.

Share:

Next Post

BJP अध्यक्ष पाटिल ने 100 टीबी रोगियों को लिया गोद, मरीजों को बांटी प्रोटीन युक्त किट

Sun Mar 20 , 2022
सूरत: गुजरात (Gujarat) की आर्थिक राजधानी सूरत (Surat) में बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने शनिवार को 100 गंभीर रूप से बीमार टीबी मरीजों को गोद लिया. जहां पर उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सूरत में अतिरिक्त 220 मरीजों को उच्च प्रोटीन किट वितरित किए. बता दें कि सूरत में 8,000 से ज्यादा […]