बड़ी खबर

उपेंद्र कुशवाहा ने JDU को कहा अलविदा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के साथ कई दिनों से चल रही अनबन के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू को अलविदा कह दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू (JDU) को छोड़ने का ऐलान करने के साथ-साथ नई पार्टी (new party) बनाने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ (Rashtriya Lok Janata Dal) रखा है.

उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. कुशवाहा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह जानकारी दी थी. कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में एकता नहीं है और ऐसे में पीएम मोदी के लिए 2024 में जीतना आसान होगा.


उन्होंने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरूआत हो रही है. नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा है. चुने हुए साथियों को पटना बुलाया है. सारे लोग अपनी परेशानी बता रहे थे, आम जनता के बीच भी चिंता है. सभी लोगों ने निर्णय लिया. शुरूआती दौर में लालू जी ने भी जनता का ख्याल रखा, लेकिन बाद के दिनों में उनमें भटकाव आया.

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरूआत में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है. सीएम अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया. अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर उधर देखने की जरूरत नहीं होती. नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर फैसले लेते हैं.

Share:

Next Post

MP: गैस सिलेंडर फटने से 12 से ज्यादा लोग घायल

Mon Feb 20 , 2023
भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में गैस सिलेंडर (gas cylinder) फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है. गैस सिलेंडर फटने से 12 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल (severely injured) होने की खबर है. इनमें महिलाओं और पुरुषों के अलावा छह महीने का एक मासूम भी शामिल है.यह घटना […]