उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एस-1 कोच नहीं लगाने पर हरिद्वार में यात्रियों का हंगामा

  • यात्रियों के विरोध के बाद की गई कोच की व्यवस्था

उज्जैन। उत्तर रेलवे ने देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस स्लीपर श्रेणी का एक कोच ही नहीं लगाया। जब ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पहुंची तो हरिद्वार से इंदौर आने वाले यात्रियों को अपना कोच ही नहीं दिखा। परेशान लोगों ने स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया। बाद में रेल प्रशासन को अपनी गलती मानना पड़ी, तब कहीं यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो सकी।



इंदौर के वैष्णोदेवी भक्त युवा मंडल के धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि उनके साथ 200 से ज्यादा यात्रियों ने अव्यवस्था के विरोधस्वरूप हरिद्वार स्टेशन पर थाली-लोटा बजाकर भगवान के भजन गाए। कोच नहीं लगने से बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे परेशान होते रहे। टिकट कन्फर्म होने के बावजूद कोच नहीं लगने से ट्रेन को एक-डेढ़ घंटे तक रोके रखना पड़ा। यह ट्रेन सुबह 7.45 बजे इंदौर के लिए चलती है, लेकिन सुबह नौ बजे तक कोच की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। बाद में स्टेशन मास्टर अनिलकुमार ने गलती मानी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। अतिरिक्त कोच लगने के बाद ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हो सकी।

Share:

Next Post

इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड अब सिक्सलेन होगी: कैलाश विजयवर्गीय

Mon Feb 19 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोमवार को बताया कि उज्जैन सिंहस्थ (Ujjain Simhastha) की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) जी इसे लेकर दो बैठक कर चुके हैं। इसी क्रम […]