उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

18 वर्ष से अधिक आयु के 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगना है Booster Dose

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को फ्री में लगेगा
  • इससे कम आयु के लोगों को चुकानी होगी कीमत

उज्जैन। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लग चुका है। जिले में 14 लाख से अधिक लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। अब जिन नागरिकों को 9 माह का समय गुजर गया उन्हें बूस्टर डोज लगवाने होंगे। जिले में ऐसे लगभग 10 लाख नागरिक हैं जिन्हें बूस्टर डोज लगाए जाने हैं। देश सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने अब पिछले साल 1 मई से 18 वर्ष पार के सभी नागरिकों का टीकाकरण किए जाने को लेकर मंजूरी दी थी। जानकारी के अनुसार साल 2018 तक उज्जैन जिले में 18 वर्ष पार के लोगों की संख्या 14 लाख 22 हजार 669 थी, वहीं हाल ही के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी की गई नई मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु में प्रवेश कर चुके युवाओं का भी नाम जोड़ा गया है।



उज्जैन शहर के ही 54 वार्डों में इस साल जनवरी में 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करने वाले 4796 नए युवाओं के वोटर आईडी बनाए गए। ऐसे में जिले में अब औसतन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 14 लाख 50 हजार के लगभग हो गई है। ऐेसे में अब जिले के 10 लाख के लगभग लोग वैक्सीनेशन के दायरे में आ गए थे। वैक्सीनेशन अभियान के तहत इतनी बड़ी आबादी को जिले में वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज दोनों लग चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 97 प्रतिशत लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। इसके अलावा बूस्टर डोज भी कई लोगों को लग चुका है, बावजूद इसके लगभग 10 लाख नागरिक ऐसे हैं जिन्हें यह डोज लगना बाकी है।

अधिकतम 250 रुपए में लगेगा बूस्टर
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमतें कुछ दिन पहले सरकार ने क्रमश: 600 रुपए और 1200 रुपए तय की थी परंतु हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा प्रदेश स्वास्थ्य सचिवों के बीच हुई बैठक के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि बूस्टर डोज दोनों वैक्सीन के निजी टीकाकरण केन्द्रों पर 225 रुपए देकर लोग लगवा सकेंगे। यह सेंटर अधिकतम 250 रुपए तक ले सकेंगे। इधर 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज ही लगेगा।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड अनुग्रह राशि के लिए दावा दायर करने की समयसीमा तय की : केंद्र

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोविड अनुग्रह राशि (Covid Ex-gratia) के लिए दावा दायर करने (Filing Claims) की समयसीमा (Timelimit) तय की (Fixes) । सुप्रीम कोर्ट ने रिट याचिका (सी) संख्या 539 में 2021 के विविध आवेदन संख्या 1805 में 24 मार्च के अपने आदेश के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा […]