• img-fluid

    UPS Calculation: कुछ बेसिक सैलरी हो तो कितनी मिलेगी पेंशन? समझिए UPS का गणित

  • August 26, 2024

    नई दिल्‍ली । यूनिफाइड पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) का ऐलान(Announcement) होने के बाद लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अगर वे अभी रिटायर्ड(Retired) होते हैं तो उन्‍हें UPS के तहत पेंशन कितनी मिलेगी? यहां कुछ बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन बताया गया है कि अगर उनकी सैलरी 60, 70 और 80 हजार रुपये है तो उन्‍हें पेंशन कितनी मिलेगी. आइए आसान भाषा में समझते हैं, लेकिन उससे पहले इस योजना के तहत ऐलान और नियम-शर्तों को विस्‍तार से जान लेते हैं।

    यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के तहत ऐलान

    केंद्र सरकार ने 24 अगस्‍त, 2024 को यूनिफाइड पेंशन योजना की घोषणा की, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. यह योजना सरकारी कर्मचारियों के कंट्रीब्‍यूशन पर पेंशन का लाभ देगी. इस योजना के तहत निश्चित पेंशन मिलेगी. साथ ही कर्मचारी की मौत के बाद फैमिली पेंशन भी दिया जाएगा. जिन लोगों ने 10 साल या उससे ज्‍यादा 25 साल से कम तक सर्विस की, उन्‍हें मिनिमम पेंशन के तौर पर 10 हजार रुपये मंथली दिया जाएगा।


    कितनी मिलेगी रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन?

    यह पेंशन तभी मिलेगी, जब किसी कर्मचारी ने 25 साल तक नौकरी पूरी की है. पेंशन की रकम 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी दिया जाएगा. वहीं फैमिली पेंशन- कर्मचारी के पेंशन का 60 फीसदी दिया जाएगा. वहीं अगर कर्मचारी ने 10 साल या उससे ज्‍यादा भी नौकरी की है तो उसे मिनिमम पेंशन के तौर पर 10 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

    सरकार और कर्मचारी कितना करेंगे कंट्रीब्‍यूट

    इस पेंशन योजना के तहत सरकार 18.4 फीसदी का कंट्रीब्‍यूशन देगी, जबकि कर्मचारियों को बेसिक सैलरी + डीए मिलाकर 10 फीसदी का योगदान देना होगा. इस कंट्रीब्‍यूशन के आधार पर यूपीएस के तहत पेंशन दी जाएगी।

    60,000 रुपये बेसिक सैलरी पर कितनी पेंशन?

    अगर आपकी 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये है तो रिटायरमेंट के बाद यूपीएस के तहत 30 हजार रुपये (डीआर जोड़कर) पेंशन दिया जाएगा. वहीं कर्मचारी की मौत के बाद फैमिली को 18,000 रुपये (डीआर जोड़कर) दिया जाएगा।

    60 हजार सैलरी पर पेंशन = 60,000 रु का 50% + डीआर = 30,000 रुपये + डीआर
    30 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन – 30,000 रु का 60% + डीआर = 18000 रुपये + डीआर

    70,000 रुपये बेसिक सैलरी पर पेंशन

    अगर किसी कर्मचारी की 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 70 हजार रुपये है और उसने कम से कम 25 साल तक नौकरी की है, तो रिटायरमेंट के बाद UPS के तहत पेंशन कुछ ऐसा मिलेगा।

    70 हजार सैलरी पर पेंशन = 70,000 रु का 50% + डीआर = 35,000 रुपये + डीआर
    35 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन – 35,000 रु का 60% + डीआर = 21000 रुपये + डीआर

    80 हजार बेसिक सैलरी पर कितनी बनेंगी पेंशन?

    अगर किसी सरकारी कर्मचारी की 12 मंथ की एवरेज बेसिक सैलरी 80 हजार रुपये है और उसने कम से कम 25 साल तक नौकरी की है तो उसे यूपीएस के तहत पेंशन इतना मिलेगा।

    80 हजार सैलरी पर पेंशन = 80,000 रु का 50% + डीआर = 40,000 रुपये + डीआर
    40 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन – 40,000 रु का 60% + डीआर = 24000 रुपये + डीआर

    Share:

    देशभर में मनाया जा रहा जन्माष्टमी, मथुरा समेत इन मंदिरों में दर्शन को उमड़ी भीड़

    Mon Aug 26 , 2024
    नई दिल्‍ली । मथुरा सहित देशभर(All over the country including Mathura) में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(krishna janmashtami) का त्योहार काफी धूमधाम(The festival is quite a celebration) से मनाया जा रहा है. हालांकि, वृन्दावन (Vrindavan)में जन्माष्टमी मंगलवार यानी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved