• img-fluid

    इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान पर बोले नगरीय प्रशासन मंत्री, जानिए क्या कहा

  • April 24, 2022

    भोपाल: करीब नौ साल से बन रहे राजधानी भोपाल (capital Bhopal) का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है. संभावना जताई जा रही है इसे इसी साल लागू किया जा सकता है. राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान को साल 2031 कर पूरा करने का करने का लक्ष्य है, जबकि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर (Indore, Gwalior and Jabalpur) समेत अन्य 28 शहरों के मास्टर प्लान साल 2035 को ध्यान में रखकर तैयार किये जा रहे हैं.

    नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने बताया कि भोपाल का प्लान लगभग तैयार है. इंदौर के मास्टर प्लान पर भी तेजी से काम कर रहे हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही मास्टर प्लान आएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) के नॉर्म के हिसाब से काम होंगे. यातयात और ग्रीन बेल्ट को लेकर गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. शहरों का समुचित विकास सरकार की प्राथमिकता है.


    भोपाल में पिछले 16 साल से मास्टर प्लान नहीं बना है. साल 2005 में जो मास्टर प्लान बना था, उसके अनुसार ही 2021 तक शहर का विकास किया गया. नए मास्टर प्लान लागू होने से सुनियोजित तरीके से शहरों का विकास होगा. अब सुनियोजित विकास के हिसाब से लागू होने जा रहे मास्टर प्लान में लैंड यूज, पाइपलाइन, सीवरेज, टेलीफोन लाइन और बैंक-एटीएम जैसी सुविधाओं का भी जिक्र होगा.

    इस बार सारे नए प्लान में अस्पताल, स्कूल, खेल मैदान, कॉलेज, पुलिस, थाना पार्किंग, सीवरेज, ड्रेनेज, पेयजल, टेलीफोन, सड़क के लिए मानक तय होंगे. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार भविष्य के शहरों का मास्टर प्लान जनगणना के हिसाब से तैयार करने की है.

    Share:

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दर घटाई, जानें कब तक उठा सकेंगे ऑफर का लाभ

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है. लेकिन ब्याज में यह कमी सीमित अवधि के लिए की गयी है. बैंक ने शुक्रवार (22 अप्रैल, 2022) को जारी एक रिलीज में कहा कि होम लोन पर ब्याज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved