भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस उतारेगी जिताऊ उम्मीदवार को, कैसे जानिए

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट की हरी झण्‍डी (green signal of prime court) मिलने के बाद मध्‍यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां सत्‍तारूढ़ भाजपा (BJP) अपनी तैयारियां में लगी हई तो वहीं कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने नगरीय निकाय चुनाव  (urban body elections) में उम्मीदवारों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार चयन का खाका तैयार कर लिया है।
बता दें कि पार्टी ने उम्मीदवारों से जुड़ी ये जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं को सौंपी है। प्रत्याशी चयन के लिए जिलों में समिति का गठन किया गया है। समिति प्रत्याशियों के नाम तय कर अनुमोदन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हरी झंडी मिलने के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी, हालांकि चुनाव को लेकर पिछले एक साल से यह तैयारियां चल रही हैं।

बता दें कि गत दिवस नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव में मजबूती और सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक आयोजित हुई । जिसमें प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जिताने के लिए प्रदेश का अल्पसंख्यक विभाग पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ खड़ा है प्रदेश कांग्रेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश कांग्रेश अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में यह वक्तव्य अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहे श्री शेख अलीम ने कहा कि प्रभारियों एवं विभाग के जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है बे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें बैठक में राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि शहादत दिवस पूरे जिला एवं ब्लाक स्तर पर अल्पसंख्यक कांग्रेश द्वारा मनाया जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक संगठन की तैयारी, आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन एवं अन्य आवश्यक मुद्दो पर चर्चा की गई।



कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर निर्देशिका तैयार की है। वह हर जिले के लिए वरिष्ठ नेता को प्रभारी नियुक्त कर रही है. प्रभारी के साथ एक और सहप्रभारी और एक समन्वयक भी नियुक्त किया जा रहा है। उम्मीदवार चयन समिति में जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी शामिल होंगे। समिति के सदस्यों के रूप में 2019 के सांसद लोकसभा प्रत्याशी, 2018 के विधायक, नगर पालिक, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे।

स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद पार्टी उनका गोपनीय सर्वे कराएगी. इसी सर्वे के आधार पर दावेदार का टिकट पक्का होगा. कांग्रेस पार्टी सर्वे में दावेदार की क्षेत्र में सक्रियता, लोकप्रियता और जीतने की संभावना को तलाशेगी. पार्टी ने तय किया है कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में 27 फीसदी ओबीसी नागरिकों को टिकट दिया जाएगा।

उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कंसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कमेटियों का गठन कर दूसरों को धोखा देने की कोशिश कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के ऐलान के बाद अब यह तय हो गया है कि प्रदेश में स्थानीय चुनाव का डंका जल्द बजेगा। ऐसे में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की तैयारी बताती है कि पार्टी निकाय चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है।

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी के दाम में गिरावट, यहां चेक करें अपने शहर का ताजा भाव

Thu May 19 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक ओर सोने की कीमत में इजाफा हुआ, वहीं चांदी का भाव टूट गया। ऐसे में अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले सोने-चांदी के ताजा भाव जान लेना […]