मनोरंजन

उर्फी जावेद की बहन की फैन फॉलोइंग भी लगातार हो रही है बढ़ोतरी, बोल्डनेस के मामले में नहीं है किसी से कम

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पहनावे से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन्हीं आउटफिट (Outfit) की वजह से वो कभी-कभार ट्रोलिंग(Trolling) की भी शिकार हो जाती हैं. लेकिन बोल्डनेस(Boldness) के मामले में उनकी बहन भी किसी से कम नहीं है. डॉली जावेद (Dolly Javed) भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह सुर्खियां बटोरने लगी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग (fan following) लगातार बढ़ने लगी है.
सोशल मीडियो सेंसेशन बनी चुकीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने बोल्ड लुक (Bold Look) और अनोखे फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी हर अंदाज अलग होता है. इस कारण कई बार लोगों को हैरान भी कर देती हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उर्फी के परिवार में उनकी कई बहनें हैं, जो उन्हीं की तरह काफी बोल्ड (Bold) हैं.



आज हम आपके सामने उर्फी बहन डॉली जावेद (dolly javed) को लेकर चर्चा करने जा रहे हैं, जो उन्हीं की तरह काफी हॉट हैं. डॉली जावेद (dolly javed) काफी क्यूट भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पेशे से ब्लॉगर और इंस्टा इंफ्लूएंसर भी हैं. डॉली जावेद (dolly javed) भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और लगभग हर दिन अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि डॉली जावेद (dolly javed) उर्फी की छोटी बहन हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें पिंक ब्रालेट और ऑफ व्हाइट कलर की शॉर्ट पहने देखा जा रहा है. उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है. इसके साथ उन्होंने गले में एक छोटा सा नेकपीस पहना हुआ है.
डॉली जावेद (dolly javed) इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं. इस ड्रेस में उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अदाओं से वार करती नजर आ रही हैं. डॉली की इन फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. उर्फी की तरह लोग डॉली को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Share:

Next Post

पाकिस्तान में हथियारों से लैस हमलावरों ने सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला किया

Fri Feb 4 , 2022
इस्लामाबादः पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (South-Western Balochistan Province) में हथियारों से लैस (Armed assailants) हमलावरों ने सुरक्षा बलों (Security Forces) के दो शिविरों पर हमला (Attack Two Camps) कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी (Fierce Gunfire) में कम से कम 13 आतंकवादियों को मार गिराया (13 Terrorists Killed) गया। सेना (army) ने […]