वॉशिंगटन। दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका (America) में फाइजर कोविड बूस्टर डोज (pfizer Covid Booster Dose) को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। एफडीए के विशेषज्ञ सलाहकारों के एक पैनल ने कहा कि फाइजर इंक और BioNTech एसई की ओर से बनाई गई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज उन लोगों को दी जानी चाहिए जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
बता दें कि फाइजर और एफडीए ने 16 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज दिए जाने की मंजूरी मांगी थी. हालांकि विशेषज्ञ सलाहकारों के पैनल ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बूस्टर डोज केवल 65 साल से अधिक उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पैनल ने कहा कि बूस्टर डोज युवाओं के लिए खरतनाक साबित हो सकता है।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विशेषज्ञ पैनल ने 16 और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज को मंजूरी देने के खिलाफ मतदान किया लेकिन 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है. पैनल ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए 18-0 से मतदान किया है. पैनल से मिली मंजूरी के बाद 65 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को फाइजर वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा सकेगा।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammun And Kashmir) के शोपियां में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों (terrorists)के बीच मुठभेड़ (encounter)की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammun And Kashmir Police) ने बताया कि बुधवार एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार(terrorist anayat ashraf dar), जो ओजीडब्ल्यू था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स मामले भी शामिल था, उसने गोलियां बरसा […]
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी सरकार की कई कमियों पर जमकर हमला बोला. इसे लेकर बीजेपी भी लगातार कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रही है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी […]
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की संदिग्ध मौत के मामले में NCB की मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्र्ग्स कनेक्शन मामले में शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी कुल 12 हजार पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी। चार्जशीट में मुख्य आरोपी के […]
नई दिल्ली। पूर्व नौकरशाहों के एक समूह ने एक खुले पत्र में कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के प्रति केंद्र सरकार का रवैया शुरुआत से ही प्रतिकूल और टकराव भरा रहा है। दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, जुलियो रिबेरियो और अरुणा रॉय सहित 75 पूर्व नौकरशाहों के हस्ताक्षर वाले […]