खेल

अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच

न्यूयॉर्क। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी जोकोविच ने बुधवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के काइल एडमंड को 6-7, 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

रोजर फेडरर और राफेल नडाल दोनों इस आयोजन का हिस्सा नहीं हैं, जिसका फायदा जोकोविच को मिल सकता है। नडाल ने अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह दुनिया भर में फैले कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यात्रा नहीं करना चाहते थे, जबकि फेडरर अभी चोट से उबर रहे हैं इसलिए वह इस साल टेनिस से दूर रहेंगे।

यदि जोकोविच अमेरिकी ओपन जीतने में कामयाब होते हैं, तो यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। यही नहीं यदि वह यह खिताब जीतते हैं तो वह राफेल नडाल (19) से एक और रोजर फेडरर (20) से सिर्फ दो ग्रैंड स्लैम खिताब दूर होंगे।

तीसरे दौर में जोकोविच का सामना 4 सितंबर को जान-लेनार्ड स्ट्रूफ़ से होगा। कोरोनोवायरस के कारण एहतियात के तौर अमेरिकी ओपन बिना प्रशंसकों के खेला जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

500 ट्रेनें बंद होंगी, 10 हजार स्टॉपेज खत्म होंगे

Thu Sep 3 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना के चलते रेल मंत्रालय को जबरदस्त घाटा हुआ है। घाटे से उबरने के लिए रेलवे लगभग 500 ट्रेनों का परिचालन बंद करते हुए 10 हजार स्टॉपेज खत्म कर सकता है। ये वे ट्रेनें हैं जिनमें यात्रियों की संख्या बेहद कम रहती है, साथ ही जिन स्टॉपेज पर यात्रियों की संख्या कम रहती […]