विदेश

उत्तर कोरिया के एटमी परीक्षण के बाद अमेरिका ने लगाई दो रूसी बैंकों पर पाबंदी


वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के विरुद्ध एक कार्रवाई करते हुए दो रूसी बैंकों व एक उत्तर कोरिया की कंपनी तथा एक शख्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई इन पर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का समर्थन करने पर की गई है।

इससे पहले अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया पर पाबंदी लगाए जाने के प्रस्ताव को रूस और चीन ने वीटो कर दिया था। अमेरिकी ट्रेजरी मंत्रालय ने कहा कि उसने उत्तर कोरियाई संगठनों के लिए खरीद और राजस्व सृजन में योगदान के लिए एयर कोरियो ट्रेडिंग कॉर्प के साथ-साथ रूसी वित्तीय संस्थान सुदूर पूर्वी बैंक और स्पुतनिक बैंक पर प्रतिबंध लगाया है।


वाशिंगटन ने उत्तर कोरिया सेकेंड एकेडमी आफ नेचुरल साइंसेज के अधीनस्थ संगठन के बेलारूस-आधारित प्रतिनिधि जोंग योंग पर बैलेस्टिक मिसाइलों के विकास से जुड़े उत्तर कोरियाई संगठनों का समर्थन करने के आरोप में प्रतिबंध लगाया है।

और प्रतिबंध की चेतावनी
अमेरिकी ट्रेजरी आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अवर सचिव, ब्रायन नेल्सन ने उत्तर कोरिया को चेताया कि अगर किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो ऐसे प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

दूध लेने निकले बच्चे को गुमराह कर बाइक सवार झाड़ियों में ले गया, अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास

Sun May 29 , 2022
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपी की तलाश इंदौर। दूध लेने के लिए घर से निकले एक बच्चे को बाइक सवार (bike rider) बरगलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य (unnatural act) का प्रयास किया। अभी आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का एक […]