विदेश

सऊदी प्रिंस सलमान से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, गाजा संकट पर हुई चर्चा

रियाद (Riyadh)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Riyadh, capital of Saudi Arabia) पहुंचे। यहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Arabia’s Crown Prince Mohammed bin Salman) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय संकट की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। ब्लिंकन इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के कारण क्षेत्र में तनाव को रोकने के लिए मध्य-पूर्व के चार देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने मोहम्मद बिन सलमान के साथ गाजा में संकट का स्थायी समाधान तलाशने के लिए क्षेत्रीय समन्वय पर भी चर्चा की।


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्लिंकन ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने गाजा में मानवीय जरूरतों को पूरा करने और संघर्ष को फैलने से रोकने के महत्व पर जोर दिया।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलियाई लेखक को चीन की अदालत ने सुनाई मौत की सजा, चीनी राजदूत तलब

Tue Feb 6 , 2024
कैनबरा (Canberra)। ऑस्ट्रेलिया के लेखक यांग हेंगजुन (Australian writer Yang Hengjun) को चीनी अदालत (Chinese court) ने मौत की सजा ( Death Sentence) सुनाई है। चीनी अदालच से मिले निलंबित मृत्युदंड पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग (Australian Foreign Minister Penny Wong) ने असंतोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चीनी अदालच का फैसला […]