विदेश

US: गोलीबारी की घटनाओं को लेकर सेना ने पुलिस को एक माह पहले ही किया था आगाह

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के अलग-अलग इलाकों में हुई गोलीबारी (Firing took place in different areas) को लेकर अमेरिकी सेना (America Army) ने बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी सेना का कहना है कि उन्होंने पिछले महीने ही धमकियों के बारे में मेन पुलिस को आगाह किया था। हमने बताया था कि राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार ( biggest massacre) होने वाला है।

हथियार प्रशिक्षक ने खतरे का अंदेशा जताया था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्रमुखों ने बताया कि रॉबर्ड कार्ड की तलाश के लिए सिंतबर के मध्य में राज्य स्तरीय अलर्ट जारी किया गया था। जब कार्ड के हथियार प्रशिक्षक ने खतरे का अंदेशा जताया था। मेंस में गश्त बढ़ाई गई और उसके घर का भी दौरा किया गया। बावजूद इसके कार्ड का कोई सुराग नहीं मिला। सैको के पुलिस प्रमुख जैक क्लेमेंट्स ने बताया कि करीब दो सप्ताह तक अतिरिक्त गश्त की गई थी लेकिन कार्ड नहीं मिला।


जो बाइडन ने जताया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने घटना पर दुख जताया है। बाइडन ने ट्वीट कर कानून प्रवर्तन अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने चौबीस घंटे काम कर और संदिग्ध को ढूंढ निकाला इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। लेविस्टन और आसपास के समुदाय अब सुरक्षित हैं।

यह है पूरा मामला, हमलावर का मिला शव
अमेरिका के मेन (Maine) राज्य के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात सामूहिक गोलीबारी हुई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया था। हालांकि, शनिवार को उसका शव जंगलों से बरामद कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्ड का शव लेविस्टन से करीब आठ मील दूर जंगल में मिला था। शव एक रीसाइक्लिंग सेंटर के पास पाया गया, जहां से उसे हाल ही में निकाल दिया गया था। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुदको गोली मारी है।

मरने वाले पीड़ितों की हुई पहचान
वहीं, घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों की पहचान की, जिनमें 70 साल के दंपत्ति से लेकर 14 साल का एक बच्चा तक शामिल है। गोलीबारी की घटना ने दक्षिणी मेन के इस शहर में खौफ पैदा कर दिया।

Share:

Next Post

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर मंडराने लगा विमान, तुरंत खदेड़ा

Sun Oct 29 , 2023
वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) की सुरक्षा (Security) में उस समय एक बड़ी चूक हो गई, जब उनके घर के ऊपर एक विमान (plane) मंडराने लगा। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन किया। इसके तुरंत बाद लड़ाकू विमानों ने खदेड़ दिया। […]