विदेश

US: मैरीलैंड कारखाने में फायरिंग, तीन लोगों की मौत, 1 सैनिक और हमलावर घायल

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के अलग-अलग जगहों पर आए दिन खुलेआम गोलीबारी (open fire) की घटना सामने आ रही है, जिसमें बेकसूर लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में अमेरिका के स्मिथसबर्ग के मेरीलैंड टाउन (Maryland Town of Smithsburg) में खुलेआम फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ने मैरीलैंड सरकार के हवाले से लिखा है कि एक बंदूकधारी ने गुरुवार को उत्तरी मैरीलैंड में स्थित एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट (manufacturing plant) पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि वह शूटर के बारे में नहीं जानते हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमलावर, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई, उसको मैरीलैंड राज्य के एक सैनिक के साथ गोलीबारी में घायल होने के बाद हिरासत में ले लिया गया. गोली लगने के बाद संदिग्ध हमलावर और जवान दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि गोलीबारी गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के पास बिकल रोड स्थित 12900 ब्लॉक के पास हुई है. बता दें कि हाल ही में लगातार खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है, न्यूयॉर्क, टेक्सास सहित कई अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी की गई और बेकसूर लोगों की जानें चल गईं>

बता दें कि बीते शनिवार की देर रात अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बंदूकधारी ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं। अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के मुताबिक ये घटना मध्यरात्रि के बाद की है. कहा जा रहा है कि इसमें कई बंदूकधारी शामिल थे। वहीं अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित एक अस्पताल परिसर में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही हमलावर की भी मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति चुनावः आंकड़े पक्ष में नहीं, फिर भी साझा उम्मीदवार उतार सकता है विपक्ष

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली। विपक्ष (Opposition) 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए साझा उम्मीदवार (common candidate) उतार सकता है और इसको लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है। हालांकि आंकड़े उसके पक्ष में नहीं दिखते। सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Rajya Sabha) मल्लिकार्जुन खड़गे […]