विदेश

Gaza में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए US शुरू करेगा एयरड्रोप सुविधा, राष्ट्रपति बाइडन ने की घोषणा

वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas war) जारी है। इस बीच अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने गाजा में मानवीय सहायता (Humanitarian aid in Gaza) के लिए एयरड्रोप सुविधा (Airdrop feature) शुरू करने की घोषणा की। एयरड्रोप सुविधा शुरू करने की घोषणा व्हाइट हाउस (White House) के ओवल ऑफिस में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Giorgia Meloni) के साथ बैठक के दौरान हुई। बता दें, गुरुवार को इस्राइली सैनिकों ने सहायता ट्रकों के पास खाने की आस में खड़े फलस्तीनी लोगों को गोलियों से भून डाला था, जिसमें 104 लोगों की मौत हो गई थी। इसी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह फैसला किया है। बाइडन ने 104 लोगों की मौत पर खेद जताया था।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरड्रॉप का उद्देश्य गाजा में फल्सतीनी लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करना है। इस पहले से गाजा में भोजन, दवा और पानी जैसी आवश्यक आपूर्ति के प्रवेश को सुनिश्चित करना है और साथ ही बंधकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाना है। अमेरिका ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से आह्वान किया है कि उत्तर के अतिरिक्त क्रॉसिंग को खोला जाए, जिससे गाजा में अतिरिक्त सहायता पहुंचाई जा सकी। इसके अलावा, एयरड्रॉप की सुविधा मुहैया कराने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वे मदद करेंगे। हालांकि, उनका कहना है कि वे स्थाई समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।

युद्धविराम को लेकर जारी है चर्चाएं
पिछले कुछ दिनों से गाजा में अस्थायी युद्धविराम की चर्चा जोरों पर है। इसके कयास तब लगने शुरू हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा में अस्थायी युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, खूनी लड़ाई को रोकने के तिए एक मसौदा फ्रांस की राजधानी पेरिस में तैयार किया गया है। कतर, अमेरिका और मिस्र के राजदूतों के साथ बैठक में यह मसौदा तैयार हुआ था। अब इसे हमास के सामने पेश किया गया है। इसमें मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान लड़ाई में 40 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव है जो 10 मार्च के आसपास शुरू होगा।

मसौदे के अनुसार, फलस्तीनी कैदियों के बदले में इस्राइली बंधकों को रिहा किया जाएगा। गाजा में सहायता आपूर्ति की बढ़ोतरी के साथ-साथ पुनर्निर्माण शुरू करने के लिए उपकरण और ईंधन भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा फलस्तीनी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उत्तरी गाजा में लौटने की अनुमति दी जाएगी। मसौदे के हिस्से के रूप में आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराए गए हाई-प्रोफाइल फलस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए इस्राइल का समझौता हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 15 कैदियों को पांच महिला इस्राइली सैनिकों के बदले दिया जाएगा।

Share:

Next Post

देवोलीना भट्टाचार्य के दोस्त की अमेरिका में हत्या, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से की मदद की अपील

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देवोलीना भट्टचार्या (Devoleena Bhattacharya) के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अमरनाथ घोष (Amarnath Ghosh) की अमेरिका में मंगलवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। देवोलीना ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश […]