मनोरंजन विदेश

देवोलीना भट्टाचार्य के दोस्त की अमेरिका में हत्या, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से की मदद की अपील

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देवोलीना भट्टचार्या (Devoleena Bhattacharya) के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अमरनाथ घोष (Amarnath Ghosh) की अमेरिका में मंगलवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। देवोलीना ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग कर मदद मांगी है। उन्होंने दोस्त के शव को अमेरिका से वापस लाने की अपील की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अकेला था और उसके पैरेंट्स की पहले ही मौत हो चुकी है।

दोस्त की हत्या के बाद मांगी मदद
देवोलीना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मंगलवार की शाम को अमेरिका के सेंट लुइस एकेडमी के पास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में वह इकलौता बच्चा था। उसकी मां की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। बचपन में पिता का निधन हो गया था।


आरोपी के बारे में सारी बातें अभी तक सामने नहीं आई हैं या शायद उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में इसके लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचा है। वह कोलकाता से था। बेहतरीन डांसर, पीएचडी कर रहा था, शाम को सैर कर रहा था और अचानक किसी अज्ञात ने उसे कई गोलियां मार दीं।’

नहीं मिली ज्यादा जानकारी
देवोलीना आगे लिखती हैं, ‘@IndianEmbassyUS अगर आप कुछ कर सकते हैं तो कृपया इसे देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण तो पता चलना चाहिए। @DrSJaishankar @narendramodi’

एक यूजर के ट्वीट के जवाब में उन्होंने बताया कि वे लोग ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला।

हत्या के कई मामले आए सामने
हाल के समय में भारतीयों या भारतीय मूल के लोगों पर अमेरिका में हमले के कई मामले सामने आए हैं। कुछ समय पहले अमेरिका के न्यूपोर्ट शहर में एक भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा 10 फरवरी को वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हमले के बाद भारतीय मूल के आईटी एक्जीक्यूटिव की मौत हो गई। इससे पहले 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी की जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में हत्या कर दी थी।

Share:

Next Post

टी-शर्ट, जीन्स की इजाजत नहीं: अबू धाबी का हिन्दू मंदिर आमजन के लिए खुला: जानें- क्या-क्या बैन

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर (hindu temple)को शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने 14 फरवरी को पत्थर से निर्मित अबू धाबी के इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन (Hindu temple inaugurated)किया था। मंदिर प्रबंधन ने […]