देश

पीएम मोदी के खिलाफ BBC की सीरीज पर यूजर्स का फूटा गुस्‍सा, PM चर्चिल को लेकर कही ये बात

नई दिल्‍ली (New Delhi )। बीबीसी (BBC) की तरफ से बनाई गई सीरीज ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (Series ‘India: The Modi Question’) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बतौर गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री होने के दौरान, मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव और 2002 के दंगों में मारे गए एक हजार लोगों के लिए उनकी भूमिका पर सवाल किए गए हैं। यह सीरीज अब लोगों के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स बीबीसी से सवाल कर रहे हैं कि वे इंग्लैंड के क्रूर प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के खिलाफ ऐसी सीरीज क्यों नहीं बनाते?

बीबीसी मंगलवार को बीबीसी टू पर ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की दो-भाग की एक नई सीरीज में पीएम मोदी को निशाने पर लिया। ट्विटर पर भारतीय मूल के यूजर्स ने सीरीज के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर किया है, जिसमें एक यूजर ने सुझाव दिया कि बीबीसी को ‘यूके: द चर्चिल क्वेश्चन’ नाम से बंगाल के अकाल पर एक सीरीज बनानी चाहिए।


लोगों ने सीरीज के खिलाफ निकाला अपना गुस्सा
एक अन्य ने यूजर ने कहा कि बीबीसी को ब्रिटेन की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि ब्रिटेन भारत से पिछड़ गया है। एक अन्य ने लिखा, “भारतीय अपनी सभी समस्याओं से ज्यादा एक चीज से नफरत करते हैं, वह बाहरी लोगों की बताई जा रही है बातों पर, खासकर अतीत के उपनिवेशवादियों की बातों से तो सुझाव बिल्कुल नहीं चाहिए।”

सीरीज में बताया गया है कि कैसे नरेंद्र मोदी की इमेज और भारत की मुस्लिम आबादी के प्रति उनकी सरकार के रवैये लगातार सवालों के घेरे में रही है। सीरीज में जिक्र किया गया है कि 2019 के लोगसभा चुनाव के बाद कई विवादास्पद नीतियां लागू की गई, जिसमें ‘कश्मीर को हटाना’ भी शामिल है। बीबीसी ने कहा, “अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा की गारंटी और नागरिकता कानून को लेकर मुसलमानों की स्थिति में मुश्किल में आई। इसके बाद हिंदुओं की तरफ से मुसलमानों पर हिंसक हमले भी किए गए।”

Share:

Next Post

पायलट के बयान से कांग्रेस की बढ़ सकती है टेंशन, पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा

Tue Jan 17 , 2023
जयपुर (Jaipur) । कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पेपर लीक की घटनाओं (paper leak incidents) को लेकर अपनी ही सरकार (Government) पर निशाना साधा है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार (16 जनवरी) को कहा, “बार-बार ऐसा (पेपर लीक) हो रहा है, इसका इलाज ढूंढ़ना चाहिए. कोई मास्टरमाइंड तो होगा ही? हमें उन […]