बड़ी खबर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओडीओडी योजना ला रही है उत्तर प्रदेश सरकार


लखनऊ । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए (To Promote Tourism) उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन योजना (ODOD Scheme) ला रही है (Is Bringing) । इसके तहत हर जिले में कम से कम एक पर्यटन स्थल को विकसित करने पर काम किया जाएगा। इस विकेंद्रीकृत मॉडल से प्रदेश के पर्यटन उधोग को नए आयाम देने की तैयारी है।


वन मंत्री अरुण सक्सेना का कहना है कि यूपी में इको टूरिज्म के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। हर जिले का स्थान विशेष प्राकृतिक, पर्यावरणीय या वन्य पर्यटन के लिहाज से मुफीद है। इन स्थलों को आपस में जोड़ा जाए तो यह पिकनिक या वन-डे-टूअर के तौर पर पर्यटकों को लुभा सकते हैं। वहीं, स्थानीय स्तर भी पिकनिक आउटिंग की मुफीद जगह के तौर पर विकसित हो सकते हैं। ऐसे में ओडीओडी या तहत ऐसे ही जगहों को चयनित कर उन्हें विकसित किया जाएगा। इसके लिए इको टूरिज्म बोर्ड भी बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन विभाग प्रदेश के हर जिले से ऐसे संभावनाओं वाले क्षेत्रों को चिह्न्ति कर रहा है जिनको ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन डेस्टिनेशन’ (ओडीओडी) के अंतर्गत विकास किया जाएगा, जिससे यह जगह पर्यटन से कदमताल मिला सकें। अब तक 56 जिलों में ऐसे स्थल चिह्न्ति किए जा चुके हैं।

अब तक मऊ, शाहजहांपुर, बस्ती, हाथरस, हमीरपुर, अमेठी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, फतेहपुर, जौनपुर, कौशांबी, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, कानपुर, गोरखपुर सहित 56 जिलों से स्थल चिह्न्ति कर उसके प्रस्ताव शासन विभाग और वन विभाग विकास को भेजे जा चुके  हैं। इन स्थलों का पर्यटन चयनित स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं मसलन रेस्ट रूम, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, रेस्ट रूम के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें पर्यटन डायरेक्ट्री में शामिल किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने अपना ध्यान हर जिले की विशिष्टताओं को उभार उसको रोजगार व आय के साधन के तौर पर विकसित करने पर केंद्रित किया है। इसी कड़ी में ओडीओपी के तहत हर जिले से एक उत्पाद चिह्न्ति कर उसके उत्पादन, पैकेजिंग एवं बैंडिंग पर ध्यान दिया गया। उत्पादों के साथ ही हर क्षेत्र की पर्यटन व सांस्कृतिक विशेषताओं को भी बाजार व आय से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है। ओडीओडी इसका ही हिस्सा है।

Share:

Next Post

हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाएंगे अर्जुन कानूनगो-कार्ला डेनिस, इस दिन लेंगे सात फेरे

Sat Jul 30 , 2022
नई दिल्‍ली। अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) पॉपुलर सिंगर हैं, जिनके गाने यूथ को काफी पसंद आते हैं। उनके गाने फैंस को खुश कर देते हैं लेकिन अब अर्जुन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी (Good News) दी है। सिंगर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। अर्जुन अपनी मंगेतर कार्ला डेनिस (fiancee […]