मनोरंजन

हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाएंगे अर्जुन कानूनगो-कार्ला डेनिस, इस दिन लेंगे सात फेरे

नई दिल्‍ली। अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) पॉपुलर सिंगर हैं, जिनके गाने यूथ को काफी पसंद आते हैं। उनके गाने फैंस को खुश कर देते हैं लेकिन अब अर्जुन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी (Good News) दी है। सिंगर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। अर्जुन अपनी मंगेतर कार्ला डेनिस (fiancee carla dennis) के साथ अगस्त के महीने में अपनी शादीशुदा जिंदगी (married life) की शुरुआत करेंगे और इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। अर्जुन और कार्ला पूरे रीति-रिवाज के अनुसार ही शादी रचाएंगे। दोनों की शादी हिन्दू परंपरा के अनुसार होगी।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी जानकारी दी है। सिंगर ने बताया कि कार्ला भारतीय शादियों को समझती हैं और इसी वजह से वह भी तैयारी कर रही हैं। कार्ला ने वेडिंग का वेन्यू फाइनल करने के बाद एक वेडिंग प्लानर हायर किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ही शादी के लिए मेरे आउटफिट भी तय किए हैं। ये बात सच है कि कार्ला का परिवार भारत से नहीं है। लेकिन वह हमारे ट्रेडिशन के लिए एक्साइडेट हैं। अपने इंडियन वेडिंग अटायर और तैयारियों पर कार्ला काम कर रही हैं।



अर्जुन ने इस मौके पर ये भी बताया था कि वह पहले शादी में विश्वास नहीं करते थे लेकिन कार्ला ने उनकी जिंदगी बदल दी। सिंगर ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी शादी करूंगा। कार्ला ने मेरी जिंदगी बदल दी। यही वजह है कि हम एक सफल रिश्ते में हैं और शादी कर रहे हैं। कार्ला ने मुझे कभी शादी के लिए फोर्स नहीं किया। लेकिन ये भी सच है कि वह शादी करना चाहती हैं। इसलिए मैंने उसके आगे हार मान ली। मेरा मानना है कि जब वह मेरे लिए समझौता करने के लिए तैयार है तो मैं क्यों नहीं कर सकता। मैं क्यों जिद्दी बन रहा हूं?

बता दें कि अर्जुन और कार्ला पिछले सात साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (relationship) में हैं और अब फाइनली दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। उनकी शादी के फंक्शन परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में तीन दिन तक चलने वाले हैं। 9 अगस्त को मेहंदी सेरेमनी, 10 अगस्त को वेडिंग सेरेमनी और 11 अगस्त को रिसेप्शन होगा।

Share:

Next Post

महेंद्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Sat Jul 30 , 2022
देहरादून । महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष (New State President) नियुक्त किये गए हैं (Appointed) । यह नियुक्ति (This Appointment) तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) लागू होगी (Will Come into Force) । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा का अध्यक्ष बनाने […]