भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन का काम

  • पांच अलग-अलग विभाग के कर्मचारी होंगे शामिल
  • वैक्सीन के तीन डोज लगाए जाएगें और इनके बीच 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा

भोपाल। जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को हुई बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने कोविड 19 वैक्सीन के जनवरी के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध होने की संभावना जताई है। वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी। इसमें वैक्सीन के तीन डोज लगाए जाएगें और इनके बीच 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा। 100 हितग्राहियों पर 5 लोगों की टीम काम करेगी। जिसमें पुलिस,होमगार्ड, सिविल डिफेंसर,एनसीसी,एनएसएस व वैक्सीनेटर शामिल होंगे।

फ्रीजर भी मिल चुके वैक्सीन के लिए
वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को फ्रीजर मिल चुके हैं। जिसमें वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा। जिसमें तापमान 0 से 8 डिग्री तक रहता है। जिससे यदि वैक्सीन अधिक दिन तक भी रखी रहेगी तो खराब होने का खतरा नहीं होगा।

Share:

Next Post

राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का संक्रमण

Tue Dec 8 , 2020
कोलार और बागसेवनिया बने शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट भोपाल। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज और बागसेवनिया थाना क्षेत्रों में। वर्तमान में ये शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट हो गए हैं। खास बात यह है कि यह शहर के सर्वाधिक पॉश इलाके हैं और […]