भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का संक्रमण

  • कोलार और बागसेवनिया बने शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट

भोपाल। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज और बागसेवनिया थाना क्षेत्रों में। वर्तमान में ये शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट हो गए हैं। खास बात यह है कि यह शहर के सर्वाधिक पॉश इलाके हैं और यहां पर 60 प्रतिशत से अधिक लोग नौकरी पेशा और बिजनेसमैन हैं। इन क्षेत्रों में प्रतिदिन 23 से 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इन चारों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है। जिनको सर्दी, खांसी और बुखार है ओर वे अस्पताल जाकर कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं, वे यदि जांच कराएंगे तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इधर पिपलानी, कमला नगर, कोहेफिजा, अयोध्या नगर और अवधपुरी क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
दिसंबर के पहले ही दिन कोरोना के 302 मरीज मिले थे जो दो दिंबसर को बढ़कर 352 तक पहुंच गया। हालांकि तीन दिसंबर से कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 300 से गिरना शुरू हुआ है। इस तरह बीते 7 दिनों (एक दिसंबर से सात दिसंबर तक) में 2038 संक्रमित मरीज मिल चुके है। सोमवार को भी शहर में 272 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हजार 372 हो गई है। इधर, कोरोना से अब तक 30 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। वहीं 545 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब 3827 सक्रिय संक्रमित मरीज बचे है। इसमें से 50 फीसदी होम आइसोलेशन में है। वहीं 50 प्रतिशत का उपचार कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है।

Share:

Next Post

बैंक में बिना मास्क के मिले तो देना होगा जुर्माना

Tue Dec 8 , 2020
भोपाल। राजधानी भोपाल की बैंक शाखाओं में अब जिला अग्रणी बैंक (लीड बैंक) प्रबंधन की टीम औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान बिना मास्क के पाए जाने पर बैंककर्मी एवं ग्राहकों पर जुर्माने की कार्रवाई करेगी। दरअसल, बैंकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में एक दर्जन बैंककर्मी संक्रमित होकर अस्पताल में […]