इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में भी वैक्सीन खत्म, बचे 25 हजार डोज आज लगा देंगे

आज या कल में नहीं मिली तो शनिवार-रविवार नहीं लग सकेगी… अब तक साढ़े 15 लाख से अधिक को लगा चुके हैं वैक्सीन
इंदौर।  वैक्सीन (Vaccine)  का टोटा पूरे देश में पड़ रहा है और इंदौर में भी वैक्सीन खत्म हो गई है। बचे हुए 25 हजार डोज आज लगा दिए जाएंगे। अगर आज और कल में शासन से वैक्सीन (Vaccine)  नहीं मिली तो शनिवार-रविवार का वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान ठप पड़ जाएगा। आज भी लक्ष्य के मुताबिक आधी से भी कम वैक्सीन लगाई जा रही है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से इंदौर में रोजाना 50 हजार से अधिक वैक्सीनेशन (Vaccination) हो रहा है। कल भी 59171 को पहला या दूसरा डोज दिया गया। कलेक्टर मनीष सिंह की मंशा है कि इंदौर की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन (Vaccine)  लगवा दी जाए, जिसके परिणाम स्वरूप अभी तक 15 लाख 52 हजार 386 लोगों को पहला या दूसरा डोज मिल चुका है, जिसमें ढाई लाख लोग ऐसे हैं जिनको दोनों डोज लग गए।


16 जनवरी से भी इंदौर में भी वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हुआ। पहले हेल्थ वर्कर, फिर फ्रंट लाइन के बाद सामान्य जनता को वैक्सीन लगाई जाने लगी। फरवरी और मार्चके महीनों में भी इंदौर में तेजीसे वैक्सीनेशन कियागया,लेकिन फिर अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर के चलते यह कार्य प्रभावित हुआ। अभी बीते 10 दिनों से कलेक्टर ने तेज गति से वैक्सीनेशन शुरू करवाया और 70-80 हजार वैक्सीन तक रोजाना लगाए जाने लगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ( Dr. Praveen Jadia) के मुताबिक पहला डोज 13 लाख 26813 लोगों को लगा दिया है। यानी 47 फीसदीतक आबादी इसमें कवर हो चुकी है। इसी तरह दूसरा डोज भी लगभग ढाई लाख लोगों को लग चुका है और 18 से 20 फीसदी आबादी कवर हो चुकी है। आज बचे 25 हजार डोज 18+ के साथ 45+ के लोगों को लगाए जाएंगे। कल भी 15171 को वैक्सीन लगा दी। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) केनिर्देश पर चोईथराम, छावनी, रेत मंडी सहित अन्य व्यापारिक स्थलों पर भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा के मुताबिक कल 435 चोईथराम मंडी में वैक्सीन (Vaccine) लगवा दी थी और आज सुबह से भी वैक्सीन लगवाने वालों की कतार लगी रही। 3 हजार से अधिक वैक्सीन चोईथराम मंडीके व्यापारी, हम्माल और अन्य लोगों को लगाई जाना है। इसी तरह प्रशासन ने दिव्यांगों के लिए भी वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू करवाया। नगर निगम ने कल ज्योति मिशन वृद्धाश्रम नवलखा के अलावा मेंटल हॉस्पिटल बाणगंगा, मूकबधिर संगठन योजना 78, निर्माण एज्युकेशन पलासिया और अविकसित बच्चों के समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में शिविर लगाए और 647 दिव्यांगों को वैक्सीन दी गई। इसी तरह शहर के सभी व्यापारिक संगठनों ने भी वैक्सीन लगवाने का बीड़ा उठाया है। अब असर समस्या वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर आ रही है। शासन से मिलने वाले शत-प्रतिशत डोज धड़ाधड़ इंदौर में लगाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सीन इंदौर में ही लग रही है। कल शुक्रवार को हालांकि वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं होता है, लेकिन आज भी मात्र 25 हजार को ही वैक्सीन लगेगी और अगर आज और कल में वैक्सीन (Vaccine)  उपलब्ध नहीं हुई तो फिर शनिवार और रविवार को वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

मिल गया Corona का 'रामबाण' इलाज! 12 घंटे में ही ठीक हुए मरीज

Thu Jun 10 , 2021
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के इलाज के लिए हर रोज नई स्टडी सामने आ रही है. कोरोना के इलाज में कारगर बताई जाने वाली मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी (Monoclonal Antibody Therapy) का इस्तेमाल अब भारत में भी शुरू हो गया है. इसके […]