इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना पूर्व सूचना के रेलवे आज चलाएगा इंदौर-हावड़ा स्पेशल

  • स्पेशल चलाई भी तो ज्यादा फायदा नहीं ले पाएंगे यात्री

इंदौर। पश्चिम रेलवे (Railways) ने बुधवार को इंदौर से हावड़ा (Indore-Howrah) के बीच एक फेरा स्पेशल (special) ट्रेन चलाने का फैसला तो लिया, लेकिन इसका फायदा ज्यादा यात्रियों को नहीं मिल पाएगा। रेलवे (Railways) ने न तो इस ट्रेन (Train) के चलने की कोई अधिकृत जानकारी दी है, न ही ट्रेन (Train) चलाने का दिन और समय सही चुना है।


सूत्रों ने बताया कि इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (09335) गुरुवार रात 10.30 बजे इंदौर से चलकर शनिवार सुबह छह बजे हावड़ा पहुंचेगी। गुरुवार को ही इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होने वाली है। हैरत की बात यह है कि आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की वेबसाइट पर बुधवार रात को स्पेशल ट्रेन दिख तो रही थी, लेकिन उसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई थी। रेलवे मामलों के जानकार नागेश नामजोशी कहते हैं कि ऐसी ट्रेन का क्या फायदा, जिसकी यात्रियों को न पहले से सूचना हो, न दिन ठीक हो, न समय। इसके बजाय स्पेशल ट्रेन उस दिन चलना चाहिए, जिस दिन शिप्रा एक्सप्रेस नहीं हो। तब यात्री इसमें ज्यादा बुकिंग करवा पाते। रेलवे को किसी भी स्पेशल ट्रेन को चलाने के कम से कम 8-10 दिन पहले आम जनता को इसकी सूचना देना चाहिए, ताकि यात्री उसमें बुकिंग करवा सकें।

वापसी का टाइम टेबल

वापसी में हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से शनिवार शाम 5.40 बजे चलकर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 12.50 बजे इंदौर आएगी। यह ट्रेन शिप्रा एक्सप्रेस के रूट से ही चलाई जाएगी। ट्रेन में स्लीपर के 15, थर्ड एसी के तीन, सेकंड एसी का एक, सामान्य श्रेणी के दो और एसएलआर श्रेणी के दो कोच समेत कुल 23 कोच होंगे।

Share:

Next Post

इंजीनियरिंग में तीन नए कोर्स शुरू करेगी यूनिवर्सिटी

Thu Apr 18 , 2024
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (University Teaching Department) में हमेशा ही विद्यार्थियों (students) के लिए नवाचार किया जाता रहा है। आइईटी (इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी) विभाग में सर्टिफिकेट, डिग्री और पीजी के तीन अलग-अलग कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2024- 25 कॉलेज में जुलाई से शुरू […]