इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 15 दिन में साढ़े 5 लाख को लगा दी वैक्सीन

आज भी 50 हजार से अधिक वैक्सीन लगेगी… कमी नहीं होती तो इंदौर कब का हो जाता पूरा वैक्सीनेट
इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) की कमी के बावजूद इंदौर में तेज गति से वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम चल रहा है और यह पूरे देश में दूसरे स्थान पर आ गया। परसों तो 78803 लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगा दी गई। अप्रैल और मई महीने में जहां 4-4 लाख वैक्सीन लगी, वहीं जून के 15 दिनों में ही साढ़े 5 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगा दी गई। आज भी 52 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है।


कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने कोरोना को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू करवाया है। हालांकि इंदौर को जिस गति से वैक्सीन मिलना चाहिए वह उपलब्ध नहीं हो पा रही है, अन्यथा डेढ़ से दो लाख तक वैक्सीन रोजाना लगाई जा सकती है। इंदौरियों ने भी अच्छी जागरूकता का परिचय दिया और हजारों की संख्या में अब वैक्सीन (Vaccine) लग रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा (Dr. Praveen Jadia) के मुताबिक आज 52 हजार से अधिक वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है। जितनी वैक्सीन अभी उपलब्ध हो रही है उतनी ही 24 घंटे में लगा दी जाती है। जून के 15 दिनों में ही लगभग साढ़े 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगा दी है। इंदौर ने एक तरह से यह नया कीर्तिमान भी बना लिया और कुल आबादी का 51 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन कर वह देश में दूसरे स्थान पर आ गया। अभी कोलकाता पहले स्थान पर है। इंदौर ने जिस तरह स्वच्छता में लगातार चार बार नम्बर वन आकर कीर्तिमान बनाया, अगर वैक्सीन पर्याप्त उपलब्ध हो तो इसमें भी आसानी से नम्बर वन आ सकता है। अभी जो अनलॉक के बाद शहर खोल दिया है उसमें भी सभी व्यापारिक संगठनों को कहा गया है कि वे तेजी से वैक्सीनेशन करवाएं, जिसके चलते औद्योगिक संगठन ने वैक्सीन वैन की सुविधा भी शुरू की है, ताकि मजदूरों सहित अन्य लोगों को मौके पर पहुंचकर भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा सके। 28 लाख से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन जुलाई अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी 18 साल से 44 साल की उम्र के सवा 7 लाख लोगों को पहला डोज, 45 से 60 साल की उम्र के लगभग 4 लाख लोगों को पहला डोज और 60 साल से अधिक उम्र के ढाई लाख लोगों को पहला डोज लगाया गया है। वहीं लगभग 16 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनमें ढाई लाख ऐसे हैं जिनको दोनों डोज लग चुके हैं।


वार्ड 80 शत-प्रतिशत हो जाएगा वैक्सीनेट
शहर की कई टाउनशिप ने यह निर्णय लिया कि वह शत-प्रतिशत अपने रहवासियों का वैक्सीनेशन करवाएंगे, तो इसी तरह वार्ड 80 भी आज-कल में 100 फीसदी वैक्सीनेट हो जाएगा। पूर्व पार्षद बलराम वर्मा और उनकी पूरी टीम लगातार वार्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने में जुटी है। 90 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन हो भी चुका है।

Share:

Next Post

corona से जंग में सरकार का अहम फैसला, अब टीके के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नही

Wed Jun 16 , 2021
कोरोना से लड़ाई में सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम (vaccination program) में तेजी लाने के लिए मंगलवार (Tuesday) को बताया कि अब वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर(vaccination center) जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवाकर भी वैक्सीन लगवा […]