Uncategorized

विशाखापत्तनम में फिर पत्‍थरबाजों का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 घंटे देरी से चलेगी ट्रेन

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) । विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से चलकर सिकंदराबाद तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किए हैं। इसके कारण यह ट्रेन आज सुबह तीन घंटे की देरी से खुलेगी। वाल्टेयर डिवीजन के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की की कांच टूट गई है। इसे मरम्मत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे के बजाय 9:45 बजे रवाना होगी।

आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद (Visakhapatnam-Secunderabad) वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह तीसरी घटना है। इसके अलावा भी कई वंदे भारत एक्सप्रेस हैं, जिन्हें बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। पथराव कर ट्रेन को क्षतिग्रस्त करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।


फरवरी 2019 में इसके उद्घाटन के बाद से, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Telangana, Bihar, Uttar Pradesh, Chhattisgarh) आदि में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। 11 मार्च को, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे उसके एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने पड़ेगा भारी
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वंदे भारत समेत बाकी की भी ट्रेनों पर पत्थरबाजी करते हुए पाया जाता है, तो उसे पांच साल की जेल की सजा हो सकती है। तेलंगाना में विभिन्न स्थानों से वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव की कई घटनाओं के बाद यह चेतावनी आई थी।

Share:

Next Post

ब्राजील : युवक ने प्री-स्कूल में घुसकर बच्चों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, चार की मौत

Thu Apr 6 , 2023
रियो डी जेनेरो (Rio de Janeiro)। दक्षिणी ब्राजील (Southern Brazil) में 25 वर्षीय युवक ने प्री-स्कूल (Preschool) में घुसकर कुल्हाड़ी जैसे हथियार से चार बच्चों की हत्या (Man kills four children ) कर दी। इसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांता कैटरिना राज्य (Katrina State) में यह घटना […]