इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वंदे भारत में 1645 रु. होगा इंदौर से नागपुर एसी चेयर कार का किराया

  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार में लगेंगे 3000 रुपए

इंदौर। इंदौर से भोपाल होते हुए नागपुर तक विस्तारित की गई वंदे भारत ट्रेन में इंदौर से नागपुर जाने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार श्रेणी में 1645 रुपए का किराया चुकाना होगा। इसमें नाश्ते-खाने का शुल्क शामिल है। इंदौर से नागपुर तक एक्जीक्यूटिव चेयर कार में जाने वाले लोगों को 3000 रुपए किराया चुकाना होगा। यात्री चाहें तो बिना नाश्ते-खाने का विकल्प चुनकर भी यात्रा कर सकेंगे। इससे केटरिंग चार्ज कम हो जाएंगे।

9 अक्टूबर को इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत पहली बार नागपुर के सफर पर रवाना हुई। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) वेबसाइट के अनुसार इंदौर से नागपुर जाने के बजाय नागपुर से इंदौर आने वाले यात्रियों को मामूली रूप से कम किराया देना होगा। नागपुर से इंदौर के बीच एसी चेयर कार में आने वाले यात्रियों को 1600 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2980 रुपए चुकाना होंगे। वेबसाइट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से नागपुर जाने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार में 1255 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास में 2195 रुपए किराया देना होगा। वहीं नागपुर से भोपाल आने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार में 1210 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2170 रुपए चुकाना होंगे। यह ट्रेन इंदौर से भोपाल होते हुए नागपुर आने-जाने के दौरान केवल उज्जैन, भोपाल और इटारसी स्टेशनों पर ठहरेगी।


इंदौर से इटारसी 955 रुपए में
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार वंदे भारत में एसी चेयर कार में इंदौर से इटारसी का किराया 955 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 1790 रुपए तय किया गया है। यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6.10 बजे चलकर दोपहर 2.30 बजे नागपुर पहुंचेगी और वापसी में नागपुर से दोपहर 3.20 बजे चलकर रात 11.45 बजे इंदौर आएगी।

Share:

Next Post

आईटीआई में एडमिशन के लिए 600 सीटें बढ़ेंगी

Mon Oct 9 , 2023
नन्दानगर में 40 करोड़ का नया भवन बनकर तैयार अब उद्योगों की डिमांड पर 3 से लेकर 6 माह तक के नए ट्रेंनिग कोर्स भी चालू होंगे इंदौर। नन्दानगर आईटीआई परिसर में 40 करोड़ रुपए में बनकर नए भवन में हाई टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए नए ट्रेनिंग सब्जेक्ट के साथ स्टूडेंट्स की क्षमता बढ़ाने के […]