इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आईटीआई में एडमिशन के लिए 600 सीटें बढ़ेंगी

  • नन्दानगर में 40 करोड़ का नया भवन बनकर तैयार
  • अब उद्योगों की डिमांड पर 3 से लेकर 6 माह तक के नए ट्रेंनिग कोर्स भी चालू होंगे

इंदौर। नन्दानगर आईटीआई परिसर में 40 करोड़ रुपए में बनकर नए भवन में हाई टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए नए ट्रेनिंग सब्जेक्ट के साथ स्टूडेंट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग 600 नई सीटें बढ़ाई जा रही हैं, यानि आईटीआई में 1400 की जगह अब 2000 स्टूडेंट्स एक साथ ट्रेंनिग ले सकेंगे। एडमिशन की संख्या बढ़ाने के साथ ट्रेनिंग के लिए नए ट्रेनिंग कोर्स भी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
आईटीआई प्रबंधन के अनुसार अभी तक 1400 स्टूडेंट्स को 26 प्रकार के टेक्निकल कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। अब नए भवन में नए कोर्स चालू होने के बाद लगभग 2000 स्टूडेंट्स एक साथ ट्रेनिंग ले सकेंगे। अब उद्योगों की डिमांड के अनुसार यहां पर नई हाईटेक मशीनों के लिए स्टूडेंट्स ट्रेंड किये जाएंगे । इन्दौर, पीथमपुर, सांवेर, पोलोग्राउंड में चल रहे उद्योगों की मांग के अनुसार 3 से लेकर 6 माह तक के नए ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे।

उद्योगों से अनुबंध करके ट्रेनिंग देंगे
अब नन्दानगर आईटीआई उद्योगों से अनुबंध करके नए कोर्स चालू कर उनके हिसाब से टेक्निशियन तैयार करेगा। फिलहाल फैशन टेक्नोलॉजी, ट्रैक्टर मैकेनिक, ड्रोन टेक्निशियन एंड मैन्यूफेक्चरिंग, एडवांस मशीन टूल्स, मेंटेनेंस ट्रेनिंग जैसे नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें से जो शुरू हो चुके हैं, उन्हें और आगे बढ़ाया जाएगा।

34 करोड़ रुपए में नया आईटीआई
नन्दानगर आईटीआई परिसर में नई बिल्डिंग सहित अन्य विकास कार्यों पर 34 करोड़ 85 लाख 18 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। इतनी राशि में मध्य प्रदेश गृह निर्माण अधोसरंचना विकास मण्डल यानि हाउसिंग बोर्ड इंदौर ने नवीनीकरण से लेकर नए निर्माण कार्य किए हैं।

5 करोड़ से ज्यादा नवीनीकरण पर खर्च
सीमेंट सडक़, बाउंड्रीवॉल, सीवर लाइन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, नया विद्युत सबस्टेशन और विद्युतीकरण, लैंडस्कैपिंग, हार्टिकल्चर सहित स्टाफ और स्टूडेंट के लिए पार्किंग सम्बन्धित विकास कार्य किए गए हैं। इसके अलावा आईटीआई के पुराने भवन के रिनोवेशन यानि नवीनीकरण पर 5 करोड़ 63 लाख 23 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। इसी हफ्ते बुुधवार को नए भवन का शुभारंभ किया जा चुका है। नया आईटीआई भवन तैयार होने के बाद न सिर्फ इंदौर संभाग के स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा, बल्कि इंदौर सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए आईटीआई ट्रेंड वर्कर तैयार होंगे।

यह नए निर्माण कार्य
– प्रशासनिक भवन
– प्रोडक्शन वर्कशॉप
– न्यू बिल्डिंग -बी ब्लॉक
– ऑन लाइन एग्जाम भवन
– ऑटोमोबाइल वर्कशॉप
– महिला छात्रावास
– संयुक्त संचालक कार्यालय
– स्टूडेंट्स स्टाफ कैंटीन
यह सारे नए निर्माण कार्य 21 हजार 969 वर्गमीटर में किए गए हैं।

Share:

Next Post

20 दिन बाद शुरू होना है एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई और बैंगलुरु की नई उड़ानें, अब तक बुकिंग भी शुरू नहीं

Mon Oct 9 , 2023
ट्रेवल एजेंट्स बोले- इससे कंपनी को ही नुकसान, कुछ ने कहा- आगे भी बढ़ सकता है उड़ानों का शुरू होना इंदौर। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दुबई और शारजाह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रही है, वहीं कंपनी ने अगस्त में घोषणा की थी कि 29 अक्टूबर से इंदौर […]