बड़ी खबर

वाराणसीः आज तीन अदालतों में होगी Gyanvapi से जुड़े 8 आठ मामलों की सुनवाई

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Case) से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई (hearing of eight cases) सोमवार को तीन अदालतों में होगी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले (shringaar gauri case) की सुनवाई होनी है। इसमें सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत की ओर से दिए गए सर्वे आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद (Anjuman Intezamia Masjid) की तरफ से दाखिल रिविजन याचिका सुनी जाएगी।

 

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी, शहर काजी और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी वाद पर सुनवाई होगी। यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल किया गया है।


आरोप है कि सभी ने आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। बीते दिनों कोर्ट ने इस वाद को सुनवाई योग्य माना था फिर, चौक थाने से रिपोर्ट तलब किया था। थानाध्यक्ष से पूछा था कि मामले में कोई मुकदमा दर्ज है या नहीं। अब थाने से कोई मुकदमा न दर्ज किए जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है।

सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में छह मामलों की सुनवाई
इसी तरह सिविल जज सीनियर डिविजन अश्वनी कुमार की अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े छह मामलों की सुनवाई होगी। इनमें पहला वाद लार्ड श्री आदि विशेश्वर शीतला मंदिर महंत शिवप्रसाद पांडेय आदि का है। दूसरा वाद श्री नंदी जी महाराज व सितेंद चौधरी, तीसरा वाद मां श्रृंगार गौरी व रंजना अग्निहोत्री आदि, चौथा वाद सत्यम त्रिपाठी आदि, पांचवां वाद मां गंगा व सुरेश और छठवां वाद अभिषेक शर्मा की तरफ से दाखिल किया है।

Share:

Next Post

Gujarat: आज CM पद की शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल, अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, किया रोड शो

Mon Dec 12 , 2022
अहमदाबाद। भाजपा नेता (BJP leader) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सोमवार को गांधीनगर (Gandhinagar) में गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister) लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गुजरात पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने […]