देश

Varanasi : सालभर घर के अंदर रखा मां का शव, निगरानी में दोनों बेटियां रही साथ, ताले तोड़कर बरामद किया शव

नई दिल्‍ली (New Dehli) । लंका थाना क्षेत्र (Lanka police station area)के मदरवां में बुधवार शाम घर के अंदर से एक महिला का कंकाल बरामद (Woman’s skeleton recovered)हुआ है। महिला का निधन 8 दिसंबर, 2022 को बीमारी (Disease)की वजह हुआ था, लेकिन दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार ही नहीं किया। महिला के शव को रजाई के अंदर छिपाकर रखा था। शव में कीड़े पड़े तो हाथ से निकालकर बाहर फेंक दिए। दुर्गंध उठने पर घर की छत पर जाकर खाना खाया। करीब एक साल तक महिला के शव के साथ रहीं। मामले की सूचना पर बुधवार को लंका थाने की पुलिस मौके पहुंची और घर के तीन दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर गई।


कंकाल को बाहर कराया और दोनों बेटियों को भी घर से बाहर ले आई। साक्ष्य के तौर पर महिला के कपड़े, चप्पल, चादर, रजाई आदि कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों बेटियों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

पति से विवाद के बाद ऊषा तिवारी (52) अपने पिता रामकृष्ण पांडेय और बेटियों पल्लवी व वैष्णवी के साथ मदरवां में रहने लगी। लॉकडाउन में रामकृष्ण पांडेय छोटी बेटी के यहां लखनऊ रहने चले गए। रामकृष्ण की दूसरी बेटी उपासना की शादी मिर्जापुर में हुई है।

उपासना और उसके पति धर्मेंद्र कई बार मदरवां स्थित मकान पर भी गए, लेकिन दोनों बेटियां बहाना बनाकर दरवाजा खोलने से इन्कार कर देती थी। दो महीने पहले रामकृष्ण भी आए तो दोनों ने दरवाजा नहीं खोला।

Share:

Next Post

राजस्थान चुनाव : RSS ने बदली रणनीति, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाएंगे वसुंधरा राजे का रास्ता

Thu Nov 30 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) भले ही वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के चेहरे पर नहीं लड़े हो, लेकिन बीजेपी (BJP) सत्ता में आती है तो पीएम मोदी (PM Modi) भी पूर्व सीएम राजे का रास्ता नहीं रोक पाएंगे। बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे के जगह किसी अन्य को बैठाना चाहेगा […]