व्‍यापार

शाकाहारी थाली फरवरी में सात फीसदी महंगी, प्याज-टमाटर के दाम इतने फीसदी बढ़े

नई दिल्ली। प्याज और टमाटर (Onion and Tomato) की कीमतों में तेजी से फरवरी (February) में शाकाहारी थाली (Vegetarian thali) सात फीसदी (seven percent) महंगी हो गई है। हालांकि, चिकन (Chicken) के दाम घटने से मांसाहारी थाली की कीमत नौ फीसदी सस्ती हो गई है। इससे पहले जनवरी में भी इसी तरह का रुझान था।


क्रिसिल (Crisil report) के मुताबिक, शाकाहारी थाली का भाव फरवरी में 27.5 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 25.60 रुपये था। इस दौरान प्याज की कीमतें 29 फीसदी और टमाटर की 38 फीसदी बढ़ी हैं। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में थाली की कीमत मामूली घटी है। मांसाहारी थाली के दाम एक साल पहले के 59.20 की तुलना में इस साल फरवरी में घटकर 54 पर आ गए हैं। इस साल जनवरी के 52 रुपये की तुलना में यह दो रुपये बढ़ गया है।

चिकन के दाम 20 फीसदी घटे
चिकन के दाम एक साल में 20 फीसदी तक घट गए हैं। मांसाहारी थाली की कीमत में इसका योगदान 50 फीसदी होता है। इस वजह से मांसाहाली थाली सस्ती हो गई है। इस साल जनवरी की तुलना में चिकन के दाम 10 फीसदी घटे हैं।

Share:

Next Post

भोपाल: मंत्रालय में लगी आग, 40 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

Sat Mar 9 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मंत्रालय वल्लभ भवन (Mantralaya Vallabh Bhawan) के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं  शनिवार […]