इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेज गति से चलाने वाले वाहन मालिकों की अब खेर नहीं

इंदौर, विजय मोदी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विभिन्न जगहों (various places) पर तेज गति को लेकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो रहै है, जिसको लेकर यातायात विभाग चिंतित है ओर सजग भी इंदौर यातायात पुलिस ने सुगम सुरक्षित एवं सुखद का अभियान को लगातार जारी कर रखा है। इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, प्रबंधक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देश में यातायात प्रबंधक पुलिस द्वारा अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन कर तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले पर सब इंस्पेक्टर व्हीकल, स्पीड राडार गन से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 14 मई को सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कॉल के नेतृत्व में सूबेदार प्रेम सिंह चौहान सूबेदार चंद्रेश मरावी द्वारा रेडिसन स्टार चौराहे पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 12 वाहनों पर कार्यवाही कर ₹12000 रुपए शमन शुल्क जमा करवाया गया। यातायात प्रबंधक पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए वह सीट बेड लगाकर वाहन चलाने की समझाइश भी दी गई है।


यातायात प्रबंधक पुलिस द्वारा शहर में अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आमजन का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर सब इंस्पेक्टर व्हीलर, स्पीड राडार के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गति की अति के कारण लगातार ना केवल रोज दुर्घटनाएं हो रही है बल्कि,लापरवाही, व अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाने के जुनून के कारण असमय दुखद मौतें भी सामने आ रही है। चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर।

Share:

Next Post

घर का रास्ता भटकने पर ,मासूम बच्ची को डायल हंड्रेड ने सुरक्षित घर पहुंचाया

Sun May 14 , 2023
इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के लसूड़िया थाना क्षेत्र (Lasudia police station area) के अंतर्गत बसंत विहार कॉलोनी (Basant Vihar Colony) के पास एक 5 वर्षीय बच्ची गुम हुई एक राहगीर को मिली, राहगीर ने तत्काल 100 डायल कर सूचना दी। कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल से उक्त जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इंदौर जिले […]