भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

तीसरी आंख की मदद से धर दबोचा वाहन चोर

भोपाल। भोपाल आई के तहत आम जनों के सहयोग से गली मोहल्लों में लगे सैकड़ों कैमरों को पुलिस ने सीधा सीसीटीवी सर्विलॉस कंट्रोल रूम में जोड़ा गया है। जिससे वाहन चोर,लुटेरे और अन्य वारदातों में शामिल बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के कार्य किए जा रहे हैं। इन्ही कैमरों की मदद से तलैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फुटैज के आधार पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चार चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं।

तलैया थाने के प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार
तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार तीन दिन पहले चटाईपुरा इलाके में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद वाहन चोरी की इस वारदात की जांच शुरू की। जांच के दौरान जब भोपाल आई प्रोजेक्ट के तहत इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरें में चोरी की यह वारदात कैद हो गई थी। इसमें दिखा कि एक गाड़ी के आसपास पहले दो बार घूमते हुए दिखा। तीसरी बार वह गाड़ी के पास आया तथा लॉक तोडऩे के बाद गाड़ी को पार कर दिया। फुटेज में वाहन चोर का हुलिया स्पष्ट दिखाई दिया था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी थी। कल पुलिस ने चैकिंग प्वाइंट पर एक युवक को बगैर नंबर वाली गाड़ी पर जाते हुए रोक लिया। व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के जरिए जब इस गाड़ी की पहचान की गई तो पता चला कि जिस युवक के पास यह गाड़ी थी वह उसका मालिक नहीं था। युवक का हुलिया भी तीन दिन पहले चटाईपुरा इलाके से वाहन चोरी करने वाले युवक से मिल रहा था। पुलिस ने पूरी तरह से तस्दीक करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में किए तीन अन्य वाहन चोरी के खुलासे
उसकी पहचान इस्लापुरा निवासी अल्ताफ उर्फ गोलू (22) के रूप में की गई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी की तीन और वारदातें कबूल कर ली। तलैया से दो गाडिय़ां चुराने के अलावा उसने श्यामला हिल्स व जहांगीराबाद थानाक्षेत्र से भी एक-एक गाड़ी पार की थी। पुलिस ने चारों गाडिय़ा बरामद कर ली हैं। इसकी बरामद किए गए वाहनों की कीमत सवा दो लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोलू का फिलहाल कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है।

Share:

Next Post

प्रापर्टी डीलर ने जमीन को लेकर विवाद के बाद एसिड पिया, मौत

Thu Jul 9 , 2020
गौतम नगर थाना इलाके की घटना, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने सोमवार को घर में एसिड पी लिया था। जिसके बाद में उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस […]